IND vs AUS WTC Final, Ravi Ashwin: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. लेकिन टीम इंडिया इस मैच में दिग्गज स्पिनर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) के बिना मैदान पर उतरी है. लेकिन क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम मैनेजमेंट ने अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल न करके बड़ी गलती कर दी है? दरअसल, कंगारू टीम के टॉप-7 में 4 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया से जीत छीन सकते हैं.
क्या रोहित शर्मा ने कर दी है बड़ी गलती?
रवि अश्विन का लेफ्ट हैंड बैट्समैन के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है. अश्विन बाएं हाथों के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है. वहीं वह ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के लिए भी हमेशा चुनौती रहे हैं. इसके अलावा रवि अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. लेकिन उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ना होना समझ से परे है. उनके ना होने से भारत को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट ने बड़ी गलती कर दी है?
यह भी पढ़ें: IND vs AUS WTC Final : हाथ पर काली पट्टी बांध क्यों उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी? वजह आई सामने
भारत और का ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें: ICC Trophies Won by India : भारत कब और कितनी ICC ट्रॉफी पर जमाया है कब्जा, यहां देखें लिस्ट