WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक-आउट मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहां देंखे आंकड़े

आईसीसी के नॉक-आउट मैचों में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का कई बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था.

author-image
Roshni Singh
New Update
WTC Final 2023 IND vs AUS

WTC Final 2023 IND vs AUS( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC Final 2023 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत 7 जून से लंदन के ओवल में होगी. दोनों टीमों ने इस महामुकाबले के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. टीम इंडिया WTC के फाइनल में दूसरी बार पहुंची है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार अपनी जगह बनाई है. इस फाइनल मैच से पहले आइए बताते हैं कि आईसीसी और 5 से ज्यादा टीमों वाले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कैसा रहा है. 

वनडे वर्ल्ड कप, 2015

आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रनों से शिकस्त दी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 329 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब  में टीम इंडिया 233 रनों पर ही सिमट गई. 

वर्ल्ड कप 2011

आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दिया था. इस मैच में भारत ने 57 रनों से जीत हासिल की थी. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था. 

टी20 वर्ल्ड कप, 2007

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारत ने दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हराया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 189 रनों को डिफेंड किया था. इस मैच भी युवराज सिंह ने 30 गेंदों में 70 रनों की तूफानी पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था. 

वनडे वर्ल्ड कप, 2003

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा मैच में 125 रनों से शिकस्त दिया था. ऑस्ट्रेलिया ने महज 2 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में टीम इंडिया 40 ओवर के अंदर 234 रन पर ही सिमट गई. 

नॉकआउट ट्रॉफी, 2000

आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) के पहले क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हराया था. इस मैच में भी युवराज सिंह ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. 

विल्स इंटरनेशनल कप, 1998

विल्स इंटरनेशनल कप के तीसरे क्वार्टर फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से शिकस्त दिया था.  इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने 141 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं उन्होंने 4 विकेट भी झटके थे. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था. 

पेप्सी ऑस्ट्रलिया-एशिया कप 1993-94

पेप्सी ऑस्ट्रल-एशिया कप 1993-94 का आयोजन यूएई में हुआ था. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था. भारत ने 26 गेंद शेष रहते 245 रनों को चेज किया था. इस मैच में अजय जडेजा 106 गेंदों में 87 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था. 

Source : Sports Desk

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया India vs Australia final भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल WTC Final wtc final 2023 ind vs aus icc events records ind vs aus in icc ICC World Test Championship final 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्
Advertisment
Advertisment
Advertisment