IND vs AUS WTC Final 2023 Live : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने लांच ब्रेक तक 2 विकेट गंवाकर 73 रन बना लिए हैं. उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वहीं डेविड वार्नर 43 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा. उन्हें मोहम्मद सिराज ने पेविलयन का रास्ता दिखाया. उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले आउट हुए. ख्वाजा चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में विकेटकीपर केएस भरत को कैच थमा बैठे.
भारत को शार्दुल ठाकुर ने दूसरी सफलता दिलाई. उन्होंने डेविड वॉर्नर को अपना शिकार बनाया. वॉर्नर 22वें ओवर की चौथी गेंद को खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद विकेटकीपर केएल भरत के दस्तानों में जाकर समा गई. वॉर्नर 60 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए. अब मार्नस लाबुशेन 26 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 23 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लंच ब्रेक तक 73 रन बना लिए है.
टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. जबिक भारतीय टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 29 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था. इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है.
Source : Sports Desk