IND vs AUS Final WTC 2023 Final 2023 Live Update : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन 3 विकेट पर 327 रनों से आगे खेलना शुरू किया था. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे. दूसरे दिन के पहले ही ओवर में स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक पूरा किया. मैच के पहले दिन जहां भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए थे. वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 422 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
इस मुकाबले के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने ट्रेविस हेड को अपना शिकार बनाया. 174 गेंदों का सामना करते हुए 163 रनों का पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 25 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया का पांचवां झटका कैमरून ग्रीन के रूप में लगा. उन्हें मोहम्मद शमी ने चलता किया. ग्रीन महज 6 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'नंबर-1 बॉलर, 474 विकेट', फिर भी पिच के मोहताज, R Ashwin को ना खिलाकर पछता रहे होंगे रोहित
ऑस्ट्रेलिया का छठा झटका स्टीव स्मिथ के रूप में लगा. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने बोल्ड किया. स्मिथ 268 गेंदों में 121 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा. उन्हें अक्षर पटेल ने रन आउट किया. स्टार्क 20 गेंदों में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 7 विकेट गंवाकर 422 रन बना लिए हैं. पैट कमिंस 2 रन और एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 के पहले ही दिन बन गए कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने ट्रेविस हेड