WTC Final 2023 India vs Australia : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में 7 जून से खेला जाना हैं. जहां रोहित शर्मा टीम इंडिया और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे. वहीं इस फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) फाइनल मैच से पहले पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इनके बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट नहीं हुए जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा. दरअसल, हेजलवुड लंबे समय से चोट से जूझ रहे थे. वहीं वह आईपीएल 2023 में अपनी फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ काफी देरी से जुड़े थे. इसके बाद वह आरसीबी के लिए कुछ मुकाबले खेलें, लेकिन फिर चोटिल हो गए और आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे.
BREAKING: Josh Hazlewood has been ruled out of the World Test Championship final - Michael Neser replaces him in Australia’s squad#WTC23 #WTCFinal pic.twitter.com/ZvvTULuywq
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 4, 2023
इस खिलाड़ी ने जोश हेजलवुड को किया रिप्लेस
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से जोश हेजलवुड के बाहर होने से बाद उनकी जगह ऑलराउंडर माइकल नेसर को ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में शामिल किया गया है. नेसर के पास ज्यादा टेस्ट मैचों का अनुभव नहीं है. नेसर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं. वहीं उन्होंने इंग्लिश कंट्री चैंपियनशिप में ग्लैमरगन के लिए खेला था. जहां उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. नेसर ने इस दौरान 5 मैचों में 1 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्होंने ससेक्स के खिलाफ शतक भी जड़ा था.
ऑस्ट्रेलिया की फुल टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.