The Oval Ground Stats, India vs Australia, WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस महामुकाबलों के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमे काफी मजबूत है. ऐसे में इन दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगा. वहीं लंदन के द ओवल की बात करें तो इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच 157 रन से जीता था. वहीं दूसरी तरह ऑस्ट्रेलिया ने यहां अपना आखिरी टेस्ट मैच 135 रन से गंवाया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला 7 से लेकर 11 जून तक लंदन के द ओवल के क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर बारिश खलल डालती है तो रिजर्व डे भी रखा गया है. वहीं यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC Final में अपनी जगह बनाई है. पहले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जबकि कंगारू टीम पहली बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 में रोहित पर टिकी होंगी सबकी नजरें, जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है हिटमैन का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने साल 2010 से द ओवल के मैदान कुल 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 3 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मैच में जीत हासिल हुई है. वहीं दूसरी तरह ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यहां कंगारू टीम साल 2010 से 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है.
WTC Final के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.
स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.