WTC Final 2023 Ind vs Aus: आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट फैंस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तैयार हो चुके हैं. फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो दिन बाद यानी 7 जून को खेला जाना है. मुकाबला ओवल के मैदान पर होना है. एक सवाल लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. और ये सवाल जुड़ा है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से. जैसा आप जानते हैं कि टेस्ट रैकिंग में भारत नंबर एक की पोजिशन पर रहा था. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर रही थी. लेकिन फैंस सवाल ये कर रहे हैं कि फाइनल का मुकाबला इंग्लैंड में क्यों हो रहा है. तो आपको बताते हैं उन वजहों के बारे में जिनकी वजह से आईसीसी को ये कदम उठाना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक-आउट मैचों में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? यहां देंखे आंकड़े
1. आईपीएल के ठीक बाद मैदान को तैयार करना है मुश्किल
आईपीएल लीग भारत के सभी बड़े मैदानों पर होती है. ऐसे में ठीम एक हफ्ते बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत में कराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इसलिए आईसीसी ने भारत को इस फाइनल के लिए ठीक नहीं माना है.
2. इंग्लैंड का समय भारतीय फैंस के अनुसार
इंग्लैंड के समय की बात करें तो वहां सुबह का समय भारत में दोपहर का समय होता है. यानी 9 बजे जब मुकाबला इंग्लैंड में शुरू होगा तो भारत में जब 2 बज रहे होंगे. यानी भारत के समयानुसार रात 10 बजे तक मुकाबला होगा. जिसका ये मतलब हुआ कि टेस्ट मैच के लिए शाम 7 बजे के बाद भारतीय फैंस की व्यूअरशिप अच्छी-खासी आ सकती है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : आखिरी बार ओवल के मैदान में रोहित ने जड़ा था शतक, ऐसे दिलाई थी टीम इंडिया को जीत
3. जून में ऑस्ट्रेलिया के अंदर होती है बहुत ठंड
वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो इस महीने में ऑस्ट्रेलिया में कड़ाके की ठंड रहती है. जिसमें कोई भी मैच कराना पॉसिबल नहीं है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के अंदर जून के बाद कोई भी विंड़ो खाली नहीं है. तो आईसीसी के लिए इंग्लैंड सबसे सटीक जगह है.