Advertisment

WTC Final 2023: चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

David Warner WTC Final 2023 : WTC से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
wtc 2023 david warner announced his retirement before ind vs aus

wtc 2023 david warner announced his retirement before ind vs aus( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

David Warner WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023 )के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 7 जून से लंदन के ओवल में भिड़ंत है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC Final में अपनी जगह बनाई है. जबकि कंगारू टीम पहली बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 13 सालों के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए एक बड़े झटके की खबर है. खबर जुड़ी है वॉर्नर से. वॉर्नर (David Warner) ने बताया है कि कब तक वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले हैं. जैसा आप जानते हैं कि वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को कई अहम मौंकों पर जिताया है. 

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का साथ, बयान जारी कर की कड़ी निंदा

वॉर्नर ने दिया अपनी टीम को झटका

वॉर्नर ने कहा है कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के बाद वो संन्यास का ऐलान कर देंगे. वहीं पाकिस्तान की सीरीज के बाद सभी फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. टीम के लिए ये खबर बड़ी है. क्योंकि वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को कई मौंको पर बड़ी जीत दिलाई है. उम्मीद करते हैं कि वॉर्नर के लिए आने वाला समय कमाल का रहे. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'पुजारा कार्ड' से जीतेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

करियर रहा है शानदार

करियर की बात करें तो वॉर्नर ने 102 टेस्ट मैचों में 45.58 की औसत से 8158 रन अपने बल्ले से निकाले हैं. टीम के लिए वॉर्नर कप्तानी भी कर चुके हैं. अगर वहीं शॉर्ट फॉर्मेट की बात करें तो 142 वनडे मैचों में 44.67 के एवरेज से 6030 रन टीम के लिए दिए हैं. टी20 में भी वॉर्नर का बल्ला खूब कमाल मचाते हुए आया है. 99 मैचों में 2894 रन वॉर्नर ने बनाए हैं. 

Rohit Sharma david-warner ind-vs-aus david warner retirement david warner news World Test Championship final
Advertisment
Advertisment