Advertisment

3 कारण हैं गवाह, Ishan Kishan ही होंगे WTC Final में भारत के विकेटकीपर

WTC Final में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा? ईशान किशन और केएस भरत के रूप में भारत के पास 2 विकल्प मौजूद हैं. मगर कुछ ऐसे कारण हैं, जो इस बात की गवाही दे रहे हैं की रोहित शर्मा ईशान को ही प्लेइंग-इलेवन में शामिल करेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
3 reasons why ishan kishan will be wicketkeeper wtc 2023 final

3 reasons why ishan kishan will be wicketkeeper wtc 2023 final( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC 2023 FINAL : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से शुरू हो जाएगा. ये महामुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाना है. टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंचकर तैयारियों में जुट गई है. मगर, इस बीच सभी फैंस के जहन में ये सवाल घूम रहा है की WTC Final में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा? ईशान किशन और केएस भरत के रूप में भारत के पास 2 विकल्प मौजूद हैं. मगर कुछ ऐसे कारण हैं, जो इस बात की गवाही दे रहे हैं की रोहित शर्मा ईशान को ही प्लेइंग-इलेवन में शामिल करेंगे. आइए आपको हम ऐसी 3 वजह बताते हैं, जिसके कारण ईशान को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका...

लेफ्टी बैट्समैन की कमी होगी दूर

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पास एक भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं होगा. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को WTC Final में प्लेइंग-इलेवन में शामिल कर लेफ्टी बैट्समैन की कमी पूरी कर सकती है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो 6वें या 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आते हैं. ऐसे में यदि पंत की कमी को दूर करना है, तो ईशान ही बेस्ट ऑप्शन होंगे.

गियर बदलना बखूबी जानते हैं ईशान

ईशान किशन को भले ही अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका ना मिला हो, मगर वह एक बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. किशन एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं, मगर जरूरत पड़ने पर वह पारी को चलाना भी बखूबी जानते हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वह अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. अब चूंकि, ये मैच इंग्लैंड में होगा तो ऐसे में ईशान की बैटिंग टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें : MS Dhoni को कब मिलेगी हॉस्पिटल से छुट्टी? इतने दिन में हो जाएंगे पूरी तरह फिट

IPL में दिखाया अच्छा फॉर्म

Ishan Kishan ने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 142.77 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए, जिसमें 3 फिफ्टी शामिल रही. वह लय में हैं और टीम इंडिया उनके इस फॉर्म को WTC 2023 FINAL में इस्तेमाल करना चाहेगी. इसके अलावा यदि किशन के उनके फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो ईशान ने अब तक 48 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.76 के औसत से 2985 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक व 16 अर्धशतक देखने को मिले हैं.

Rishabh Pant kl-rahul ishan-kishan team india vs australia wtc final 2023 wtc final ind vs aus ishan kishan wtc final
Advertisment
Advertisment
Advertisment