Advertisment

WTC 2023 : अपनी इंजरी पर ऐसा क्या बोले Ajinkya Rahane की चारों ओर हो रही है तारीफ

WTC 2023 FINAL : पैट कमिंस की गेंद अजिंक्य रहाणे की उंगली पर जा लगी थी, जिसके बाद रहाणे दर्द से कराहते नजर आए. दर्द में भी रहाणे ने बैटिंग की और टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ajinkya rahane finger injury update

ajinkya rahane finger injury update( Photo Credit : Social Media)

WTC 2023 FINAL : ऑस्ट्रेलिया के  साथ खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 296 की बढ़त बना चुकी है और अभी भी उसके पास 6 विकेट हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए पहली पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की उंगली में चोट लगी है, जिसके बाद वह तीसरे दिन कंगारू टीम की बैटिंग के दौरान फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए. 

Advertisment

Ajinkya Rahane को लगी है चोट

टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane ने पहली पारी में भारत के लिए 89 रनों की अहम पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कई गेंदें शरीर पर खाईं. तभी पैट कमिंस की गेंद अजिंक्य रहाणे की उंगली पर जा लगी थी, जिसके बाद रहाणे दर्द से कराहते नजर आए. दर्द में भी रहाणे ने बैटिंग की और टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया. मगर, तीसरे दिन कंगारू टीम ने 44 ओवर बैटिंग की, लेकिन रहाणे फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आए. उनकी जगह अक्षर पटेल ने फील्डिंग की. अब ऐसे में सवाल उठता है की क्या रहाणे दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान पर आएंगे...

बैटिंग पर नहीं पड़ेगा कोई असर

WTC 2023 FINAL मैच में पहले अपनी बैटिंग से Ajinkya Rahane ने सबका दिल जीता और फिर उन्होंने जो बयान दिया, उसकी भी चारों ओर खूब तारीफ हो रही है. अपनी चोट पर अपडेट देते हुए रहाणे ने कहा,

"हां मुझे इस चोट से दर्ज हो रहा है, लेकिन इससे मेरी बैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. मैं अपनी बल्लेबाजी से काफी खुश हूं. आज का दिन अच्छा रहा. हमारा लक्ष्य 320-330 रन हासिल करना था, लेकिन कुलमिलाकर हमारा दिन अच्छा गया. सभी ने अच्छी गेंदबाजी की. हमारे लिए इस वक्त जरूरी है कि हम सेशन के अनुसार अपने खेल को आगे बढ़ाएं. चौथे दिन का शुरुआती 1 घंटा हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द-से-जल्द आउट करना चाहेंगे."

ये भी पढ़ें : WTC 2023 : भारत के ऑलआउट होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अचानक क्यों छोड़ा मैदान?

रहाणे ने खेली दमदार पारी

टीम इंडिया को पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी थी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सस्ते में आउट हो गए. मगर, फिर अजिंक्य रहाणे ने एक छोर को संभाला और पहले रवींद्र जडेजा और फिर शार्दुल ठाकुर के साथ पार्टनरशिप बनाई. Ajinkya Rahane ने 129 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके व 1 छक्का भी लगाया.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • Ajinkya Rahane की उंगली में लगी है चोट
  • फील्डिंग के लिए नहीं उतरे रहाणे
  • पहली पारी में बनाए थे 89 रन
wtc 2023 final India vs Autralia world test championship WTC Final Ajinkya Rahane injury Ajinkya Rahane injury update Virat Kohli Ajinkya Rahane Team India
Advertisment
Advertisment