Advertisment

WTC Final: भारत के हाथ से फिसल रहा है मैच, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 296 की बढ़त

WTC 2023 FINAL : तीसरे दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4 है और उनके पास कुल 296 रनों की बढ़त है. अब यहां से भारत को जीतने के लिए चौथे दिन को पहले बॉलिंग से फिर बैटिंग से अपने नाम करना होगा.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
wtc 2023 final day 3 report australia made 296 runs lead, score 123/4

wtc 2023 final day 3 report australia made 296 runs lead, score 123/4( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC 2023 FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है. दिन की शुरुआत भले ही भारत के लिए सही रही हो, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने फिर वापसी कर ली. बता दें, तीसरे दिन के खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123/4 है और उनके पास कुल 296 रनों की बढ़त है. अब यहां से भारत को जीतने के लिए चौथे दिन को पहले बॉलिंग से फिर बैटिंग से अपने नाम करना होगा.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 123-4

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. डेविड वॉर्नर को मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 1 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. फिर उस्मान ख्वाजा भी उमेश यादव का शिकार हुए. स्टीव स्मिथ को रवींद्र जडेजा ने 34 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी ही बॉल पर शानदार कैच लेते हुए ट्रेविस हेड को 18 के स्कोर पर चलता कर दिया.

तीसरे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलियाने 4 विकेट खोकर 123 रन बना लिए हैं. इसी के साथ पहली पारी में मिली 173 रनों की बढ़त की बदौलत अब कंगारुओं के पास 296 रनों की कुल बढ़त है. मार्नस लाबुशेन 41(118) और कैमरून ग्रीन 7(27) के स्कोर पर क्रीज पर नाबाद डटे हुए हैं. बता दें, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज-उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. अब यदि भारत को इस मैच में वापसी करनी है, तो चौथे दिन के पहले सेशन में जल्दी से जल्दी कंगारु टीम को ऑलआउट करना होगा.

296 पर सिमटी Team India

WTC 2023 FINAL के तीसरे दिन का पहला सेशन अपने नाम करते हुए अजिंक्य रहाणे ने भारत की वापसी कराई. आज शुरुआत ने भारत ने 6वां विकेट श्रीकर भरत के रूप में खोया, मगर फिर रहाणे और शार्दुल के बीच 108 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने भारत की मैच में वापसी कराई. हालांकि, लंच के बाद आते ही रहाणे 89(129) के स्कोर पर कमिंस का शिकार हो गए. उमेश यादव 5 रन पर आउट हुए, तो वहीं बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे शार्दुल को 51 के स्कोर पर कैमरॉन ग्रीन ने चलता कर दिया. वहीं भारतीय टीम ने अपना 10वां विकेट मोहम्मद शमी के रूप में गंवाया, जिन्होंने 11 गेंदों पर 13 रन की छोटी सी पारी खेली. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में 296 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

Team India Virat Kohli icc-test-championship steve-smith Ravindra Jadeja Mohammad Shami India vs Autralia wtc 2023 final Mohammad Siraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment