/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/08/ind-vs-aus-41.jpg)
wtc 2023 final ind vs aus kohli rohit gill is main players on 2nd day( Photo Credit : Twitter)
IND vs AUS WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आज दूसरा दिन है. ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा है. 469 रन का स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खड़ा किया है. ऐसे में कह सकते हैं कि टीम इंडिया के लिए आने वाले दिन बहुत ही ज्यादा मुश्किल होने वाले हैं. अगर टीम को मैच ड्रॉ कराना है तो पूरा दम लगाना ही होगा. जीत तो यहां से संभव दिखती हुई नजर नहीं आ रही है. इसलिए टीम ड्रॉ के लिए जाना चाहेगी. तो फिर कोहली, रोहित और गिल को चमत्कार करके दिखाना होगा. क्योंकि तीसरे और चौथे दिन की पिच पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें: ICC Trophies Won by India : भारत कब और कितनी ICC ट्रॉफी पर जमाया है कब्जा, यहां देखें लिस्ट
रोहित और गिल के ऊपर सब कुछ है डिपेंड
कल और आज के दिन की बात करें तो गेंदबाजों के लिए आज की पिच मददगार साबित हुई है. शमी और सिराज को अच्छी खासी स्विंग मिली है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि तीसरे और चौथे दिन बल्लेबाजी बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाएगी. और टीम इंडिया उसी दिन बल्लेबाजी करने जा रही है. टीम को बस अपने 15 ओवर निकालने हैं. अगर 15 शुरुआती ओवर निकल जाते हैं तो बल्लेबाजी थोड़ा आसान हो जाएगी. लेकिन उसके लिए रोहित शर्मा और गिल को मेहनत बहुत करनी होगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS WTC Final 2023 : ये मेरा DRS लेने का स्टाइल है.., रोहित का ये अनोखा तरीका ने सभी को चौंकाया
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो बल्लेबाजी शानदार की है. स्मिथ और डेविड ने शानदार शतकीय पारी लगाई है. भारत को ऐसे ही पारी की उम्मीद अपने बल्लेबाजों से होगी. अगर बल्लेबाज रन नहीं बना पाए तो एक बार फिर 10 साल का सपना अधूरा रह जाएगा. और साथ में पिछले फाइनल के जैसे ही टीम इस बार भी फाइनल में हार जाएगी.