IND vs AUS WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के ठीक बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेली जा रही है. उम्मीद कर रहे थे कि जिस तरीके से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने प्रदर्शन आईपीएल में किया है, उसका फायदा टीम इंडिया को इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जरूर मिलेगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने खबर लिखे जाने तक 400 से ऊपर का इसको खड़ा कर लिया है. और अभी भी टीम बल्लेबाजी कर रही है. कह सकते हैं कि भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल है जीतना. टीम अगर ड्रॉ कल लेती है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. यानी भारतीय फैंस जिसका इंतजार 10 साल से कर रहे थे. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद, एक बार फिर हम आईसीसी की ट्रॉफी जीतेंगे, वह शायद ही पूरा हो पाए.
आईपीएल के बाद होता है टीम को नुकसान
हमेशा से देखा गया है कि आईपीएल होने के बाद जब भी कोई सीरीज होती है, तो उसमें नुकसान टीम इंडिया को होता है. या तो कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है. या फिर टीम के खिलाड़ी उस तरीके का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि थकान काफी ज्यादा होती है. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी के प्रदर्शन को देखेंगे तो अंदाजा बिल्कुल सही लगेगा. शमी उस तरीके से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं, जो उन्होंने गुजरात के लिए आईपीएल में की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS WTC Final 2023 : ये मेरा DRS लेने का स्टाइल है.., रोहित का ये अनोखा तरीका ने सभी को चौंकाया
अब आगे क्या
अब आगे क्या. अब भारतीय टीम को अगर ये मैच ड्रॉ कराना है तो फिर अपना एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया की परीक्षा लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. अगर टीम इंडिया के बल्लेबाज गेंदबाजों की तरह फेल हो गए तो, समझ लीजिए एक बार फिर से बहुत बड़ा नुकसान टीम को आईपीएल से हो जाएगा.