झल्लाए सिराज ने LIVE मैच में स्मिथ पर उतारा गुस्सा, VIDEO में देखें फिर क्या हुआ

WTC 2023 FINAL : स्मिथ 103 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी सिराज बॉलिंग कर रहे थे. जैसे ही सिराज बॉल फेंकने वाले थे, तभी स्मिथ पीछे हट गए. मोहम्मद सिराज अपना एक्‍शन पूरा कर चुके थे, इसलिए उन्‍होंने बॉल फेंक दी. हालांकि, बॉल स्‍टंप पर नहीं लगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
wtc 2023 final ind vs aus Mohammed Siraj vs steve smith clashed

wtc 2023 final ind vs aus Mohammed Siraj vs steve smith clashed( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC 2023 FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच द ओवल के मैदान पर रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. भारतीय गेंदबाज कंगारु बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आ रहे हैं. इसी बीच मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने तीखे तेवर से सभी को हैरान कर दिया. जी हां, स्मिथ और सिराज के बीच LIVE मैच में वर्ल्ड्स एक्सचेंज हुए, जिसने मैदान का पारा बढ़ा दिया. 

Mohammed Siraj का फूटा गुस्सा

टीम इंडिया के स्टार पेसर Mohammed Siraj मैदान पर आक्रामक नजर आते हैं. उन्हें कई बार विपक्षी टीमों के खिलाड़ियों से भिड़ते देखा गया है. IND vs AUS के बीच खेले जा रहे WTC 2023 FINAL मैच के दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. असल में, स्‍टीव स्मिथ 103 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज बॉलिंग कर रहे थे. जैसे ही सिराज बॉल फेंकने वाले थे, तभी स्मिथ पीछे हट गए. मोहम्मद सिराज अपना एक्‍शन पूरा कर चुके थे, इसलिए उन्‍होंने बॉल फेंक दी. हालांकि, बॉल स्‍टंप पर नहीं लगी. तभी स्‍टीव स्मिथ ने इशारों में बताया की सूरज उनके सामने आ गया. इसके बाद सिराज भी कुछ इशारा करते नजर आए. हालांकि दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा नहीं और सिराज भी अपने रनअप पर चले गए.

ये भी पढ़ें : 'ठाकुर है तो क्या गम है' स्मिथ के विकेट के बाद वायरल हुए 'Lord Shardul' के फनी मीम्स

संघर्ष कर रहे हैं भारतीय गेंदबाज

WTC 2023 FINAL में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने बॉलिंग करने का फैसला किया. मगर, भारतीय गेंदबाज अपने कैप्टन का ये फैसला सही साबित नहीं कर सके. दूसरे दिन का गेम चल रहा है और कंगारु टीम अभी भी रन बना रही है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 443/7 का है. वहीं बता दें, भारत की ओर से अब तक Mohammed Siraj, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए हैं.

Team India ind-vs-aus steve-smith india vs australia Mohammad Siraj Steve Smith vs mohammed siraj
Advertisment
Advertisment
Advertisment