'ठाकुर है तो क्या गम है' स्मिथ के विकेट के बाद वायरल हुए 'Lord Shardul' के फनी मीम्स

स्टीव स्मिथ 121 (268) रन पर बैटिंग कर रहे थे, तभी Shardul Thankur आए और उन्होंने स्मिथ को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद से ही चारों ओर शार्दुल की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर आ रहे मीम्स तो आपको हंसने पर मजबूूर कर देंगे.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
wtc 2023 final shardul thakur get out steve smith funny memes

wtc 2023 final shardul thakur get out steve smith funny memes( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WTC 2023 FINAL : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच द ओवल में खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में कंगारु टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार शुरुआत की है. दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है और भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट नहीं कर सका है. हालांकि, स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर Shardul Thankur ने भारत की मुश्किलें काफी हद तक कम कर दी, क्योंकि स्मिथ शतक लगाकर क्रीज पर डटे हुए थे, तभी शार्दुल आए और उन्होंने स्मिथ को चलता कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर 'Lord Shardul' की खूब चर्चा हो रही है.

Shardul Thankur की हो रही तारीफ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC 2023 FINAL का दूसरा दिन भी रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस कंगारु टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों में पूरी तरह से सहज नजर आ रही है. इस बीच स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाकर अपनी टीम को बेहतरीन परिस्थिति में पहुंचा दिया है. स्टीव स्मिथ 121 (268) रन पर बैटिंग कर रहे थे, तभी Shardul Thankur आए और उन्होंने स्मिथ को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 

शार्दुल ने स्मिथ को ऑफ के काफी बाहर गेंद फेंकी थी, जिसे स्मिथ ऑफ साइड में खेलने गए लेकिन इसाइड एज लगा और बॉल विकटों से टकरा गई. आउट होने के बाद स्मिथ का हैरान रह गए. इस विकेट के साथ ही Shardul Thankur सोशल मीडिया पर छा गए हैं और फैंस अलग-अलग तरह से उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं की शार्दुल को लेकर किस तरह के पोस्ट किए जा रहे हैं... बताते चलें, दूसरे दिन के लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422/7 का रहा है. अब तक भारत की ओर से मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट चटकाए हैं. 

सोशल मीडिया पर देखें मजेदार रिएक्शंस

ind-vs-aus steve-smith Shardul Thakur shardul thakur vs steve smith shardul thakur records
Advertisment
Advertisment
Advertisment