WTC 2023 FINAL : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. ये मैच फिलहाल पूरी तरह से कंगारु टीम की तरफ झुका हुआ दिख रहा है. मैच की शुरुआत रोहित शर्मा के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई. मगर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पहली पारी में 469 रन बना दिए. जबकि टीम इंडिया ने शुरुआती 4 विकेट जल्दी खो दिए और अब भारत पूरी तरह से डिफेंसिव क्रिकेट खेलता दिख रहा है. ऐसे में अब फैंस के मन में सवाल आ रहा होगा की अगर ये मैच ड्रॉ होता है, तो आखिर ICC ट्रॉफी किसे मिलेगी? तो आइए आपको बताते हैं ऐसी कंडीशन में कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी...
ड्रॉ होने पर कौन जीतेगा ट्रॉफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC 2023 FINAL में टीम इंडिया पूरी तरह से पिछड़ती नजर आ रही है. भारत की शुरुआत बेहद खराब हुई. कंगारु गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं. अब चूंकि, भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं, तो ऐसे में भारतीय खेमे के बचे हुए बल्लेबाज संभलकर खेलना चाहेंगे. यदि ऐसा होता है, तो ये कहना गलत नहीं होगा की भारतीय टीम इस मैच को जीत नहीं पाएगी, लेकिन ड्रॉ की ओर आगे ले जाना चाहेगी. अगर WTC 2023 FINAL ड्रॉ होता है, तो ट्रॉफी दोनों टीमों में बंटेगी. जी हां, महामुकाबले के ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : VIDEO : रोहित शर्मा का फेक DRS वीडियो नहीं देखा, तो क्या देखा, ICC भी हैरान
भारत के हाथ से निकल रहा है मैच
WTC 2023 FINAL में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मगर, कंगारु बल्लेबाजों के प्रहार के सामने भारतीय बॉलर्स बेबस नजर आए. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और 469 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं, जब भारतीय बल्लेबाज मैदान पर उतरे, तो एक के बाद एक विकेट गिरते गए. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 79-4 का था. देखने वाली बात होगी की इस मैच में भारत कब और किस तरह से वापसी करती है.