WTC 2023: ये 'खास' प्लान दिलाएगा भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

India vs Australia WTC 2023: टीम इंडिया ने जीत के लिए खास प्लान तैयार कर लिया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
wtc 2023 india make a special plan to win in india vs australia clash

wtc 2023 india make a special plan to win in india vs australia clash ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

India vs Australia WTC 2023: आईपीएल 2023 के बाद अब बारी है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्लूटीसी की. उम्मीद करते हैं भारतीय टीम साल 2013 के बाद एक बार फिर से कोई आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम करने में सफल रहेगी. यह मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. भारत के लिए परिस्थितियां कठिन हैं, लेकिन टीम इंडिया के अंदर एक अलग जोश नजर आ रह है. ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया अपना सपना पूरा कर लेगी. हालांकि इसके लिए टीम को पूरी ताकत के साथ खेलना होगा. रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली को रन बनाने होंगे. आप एक खास प्लान के बारे में बताते हैं जिसके तहत टीम इंडिया अपनी पहली चैंपियनशिप अपने नाम कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का साथ, बयान जारी कर की कड़ी निंदा

साझेदारी को करना होगा बड़ा

दरअसल पिछले समय की बात करेंगे तो पाएंगे कि टीम इंग्लैंड में शुरुआती ओवर में अपना पहला विकेट खो देती है. जिसकी वजह से टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा पाती है. रोहित शर्मा के साथ गिल को कोशिश करनी होगी कि अपनी सलामी जोड़ी को रूप में एक बड़ी शुरुआत दिलाई जाए.

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'पुजारा कार्ड' से जीतेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

शमी बन सकते हैं टीम के लिए ट्रंप कार्ड

इस प्लान में कप्तान रोहित को मेहनत करनी होगी. बड़ा स्कोर तभी बन सकता है जब रोहित स्विंग की बॉलों को आराम से खेलें. देखने वाली बात होती है कि रोहित और गिल क्या आईपीएल 2023 की थकान को भी खत्म कर पाएंगे. लेकिन इतना तो साफ है कि ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी दिक्कत हो सकती है. क्योंकि टीम के पास शमी जैसा गेंदबाज तैयार हो गया है.

Source : Sports Desk

Team India australia india vs australia WTC Final ind vs aus 2023 wtc final 2023 WTC Final rules WTC Final ends in draw WTC Final 2023 rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment