IND vs AUS WTC 2023: दो दिन के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप का फाइनल खेला जाना है. आईपीएल के बाद भारतीय टीम के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि टीम एक जुट होकर खेले और साल 2013 के बाद कोई आईसीसी का टूर्नामेंट अपने नाम करे. हम सभी भारतीयों के अपनी टीम से कप्तान रोहित से पूरी उम्मीद है कि भारत अब खाली हाथ इंग्लैंड से नहीं लौटेगा. हालांकि इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कुछ अलग ही मानना है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप के लिए अपनी राय रखी. जिसे भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने आड़ो हाथ लिया.
रिकी पोंटिंग ने कहा, आईपीएल से थके हैं प्लेयर्स
रिकी पोंटिंग ने कहा कि, 'भारतीय प्लेयर्स इस समय आईपीएल खेल कर आ रहे हैं. जिसका उल्टा प्रभाव विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप में उनके खेल पर पड़ सकता है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी थक चुके हैं. ऐसे में वो अपना 100 फीसदी विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप में दे पाएं, ऐसा होता हुआ नहीं लग रहा है.
रवि शास्त्री ने किया टीम इंडिया का बचाव
उस कार्यक्रम में भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री भी मौजूद थे. जिन्होने इस बात को सिरे से नकार दिया. रवि शास्त्री ने कहा कि, टीम इंडिया में इस समय एक से एक बड़े शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. अगर मैं शमी की बात करुं तो, वो इस समय आधे घंटे के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इसलिए कह सकते हैं कि भारतीय प्लेयर्स ने आईपीएल के जरिए अपने आत्मविश्वास को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.
दो दिन बाद विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप का फाइनल
आपको बताते चलें कि दो दिन यानी 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपिंयनशिप का फाइनल खेला जाएगा. टीम इंडिया साल 2013 के बाद से आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है. कप्तान रोहित चाहेंगे कि इस इंतजार को पूरा किया जाए.