Ajinkya Rahane Test Records against Australia : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इस महामुकाबलों के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं अजिंक्य रहाणे का लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उनकी यह वापसी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में उनके प्रदर्शन को देखते हुए हुई है. रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में काफी शानदार रिकॉर्ड है. ऐसे में इस फाइनल मैच में रहाणे पर भी सबकी नजरें टिकी रहेंगी.
अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे की टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक कुल 82 मैचों की 140 पारियों में 38.5 की औसत के साथ 4931 रन बनाए हैं. जिसमें 12 शतक और 25 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका 188 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.
यह भी पढ़ें: The Oval Stats: 2010 से ऐसा रहा है ओवल ग्राउंड का रिकॉर्ड, WTC Final से पहले देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया के दिलचस्प आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा प्रदर्शन (टेस्ट में)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की प्रदर्शन की बात करें तो उनके आंकड़े बेहतर है. रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मैचों की 32 पारियों में 37.59 की औसत और 52.08 की इकॉनमी के साथ 1090 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 147 रन रहा है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 में रोहित पर टिकी होंगी सबकी नजरें, जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है हिटमैन का रिकॉर्ड
IPL 2023 के दम पर हुआ था सिलेक्शन
आपको बता कि अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे. आईपीएल के इस सीजन रहाणे एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. उन्होंने IPL 2023 में कई धमाकेदार पारियां खेली है. रहाणे ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों की 11 पारियों में 172.48 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 32.60 का औसत रहा है. रहाणे की इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया.