Rohit Sharma WTC Final 2023 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में 7 जून से खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे, वहीं पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगी. रोहित शर्मा पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके पास कप्तानी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करने का मौका है. हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रोहित शर्मा का बल्ला कुछ खास नहीं चलता है.
इससे पहले आईसीसी के 5 फाइनल मुकाबलों में रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए हैं. पिछले 10 साल से ICC Finals में रोहित का बल्ला नहीं चला है. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सिर्फ रोहित का बल्ला चला था. तब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच, पर जगह इंग्लैंड ही क्यों?
इसके बाद 2013 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित ने 14 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे. जबकि वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में रोहित ने 26 गेंदों का सामना किया था और 29 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में रोहित अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 के फाइनल की बात करें तो रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली इनिंग में 34 और दूसरी इनिंग में 30 रनों की पारी खेली थी. आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में रोहित शर्मा की रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने कुल 6 पारियों में 26.40 की औसत से 132 रन बनाए हैं. अब रोहित शर्मा 6वीं बार किसी आईसीसी के फाइनल में टीम इंडिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rahane Birthday Special: रहाणे ने आईपीएल में किया सभी को हैरान, चेन्नई के लिए बने मैच विनर
आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन :
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल vs पाकिस्तान- 30* (16)
2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल vs इंग्लैंड- 09 (14)
2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल vs श्रीलंका- 29 (26)
2017 चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल vs पाकिस्तान- 0 (3)
2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल vs न्यूजीलैंड- 34 (68), 30 (81)