Advertisment

WTC Final 2023 : IPL के फॉर्म को WTC के फाइनल में बरकरार नहीं रख पाए शुभमन गिल, सस्ते में हुए आउट

India vs Australia : शुभमन गिल ने हाल में IPL 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, लेकिन गिल का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में नहीं चला.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL के फॉर्म को WTC के फाइनल में बरकरार नहीं रख पाए शुभमन गिल

IPL के फॉर्म को WTC के फाइनल में बरकरार नहीं रख पाए शुभमन गिल( Photo Credit : ICC, Twitter)

Advertisment

WTC Final 2023 IND vs AUS : टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. गिल आईपीएल 2023 में 850 से भी ज्यादा रन बनाकर क्रिकेट की दुनिया पर छा गए. वह IPL के इतिहास में एक सीजन में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह अपना फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल मैच में शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप रहे और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के गेंद पर बोल्ड हो गए. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final मैच में शुभमन गिल के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले और वह महज 13 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. हालांकि शुभमन गिल इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में थे. फैंस को उम्मीद थी कि गिल अपने इस फॉर्म को WTC के फाइनल में भी बरकरार रखेंगे और एक अच्छी पारी खेलेंगे, लेकिन गिल स्कॉट बोलैंड की गेंद पर लाइन लेंथ मिलाने के चक्कर में बोल्ड हो गए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS WTC Final 2023 : सचिन ने 3 दिन तक.., कोहली की एक फोटो से मचा बवाल! खाना खाने पर भड़के फैंस

वहीं मैच की बात WTC Final का दोनों दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है. टीम के लिए स्टीव स्मिथ ने 121 रन और ट्रेविस हेड 163 रनों का शानदार पारी खेली. वहीं टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. कंगारू टीम अभी भी 318 रनों से आगे है. भारत की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा 15 रन और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा विराट 14 रन और पुजारा 14 रन भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वहीं टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें: सस्ते में OUT होकर भी रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, छोड़ दिया विराट कोहली को पीछे

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिश, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर.
 

Virat Kohli Rohit Sharma ind-vs-aus शुभमन गिल Shubman Gill भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल wtc final 2023 shubman gill wtc final शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल India vs Auralia live wtc final live update World Test Championship final भारत बनाम ऑस्ट्र
Advertisment
Advertisment
Advertisment