WTC Final 2023 IND vs AUS : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेल रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार WTC Final में पहुंची है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत है. ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. फैंस भी इस हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मैच में किसका पलड़ा भारी होने वाला है, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन दोनों टीमों ने इस फाइनल मैच के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट किंस का WTC के ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया है.
टीम इंडिया का खत्म होगा ICC खिताब का लंबा इंतजार!
टीम इंडिया इस फाइनल को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसका लंबे समय से ICC Trophy जीतने का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. बता दें कि Team India ने एक दशक से कोई आईसीसी का खिताब नहीं जीता है. आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उसके बाद भारतीय टीम कई बार आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल में पहुंची है लेकिन ट्रॉफी हाथ नहीं आया है.
What the two teams are playing for 🏆
— BCCI (@BCCI) June 6, 2023
Not long to go now for the #WTC23 Final to begin! #TeamIndia pic.twitter.com/8EAI2fUaNX
WTC Final 2023 किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा?
स्टार स्पोर्ट्स 1
स्टार स्पोर्ट्स 1 HD
स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi
स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi HD
स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु
स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत में टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव स्ट्रिमिंग मोबाइल यूजर्स Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इसके अलावा आईसीसी की वेबसाइट और फेसबुक पर लाइव स्कोर दिया जाएगा. इसके अलावा आज न्यूज नेशन की वेबसाइट पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की हर छोटी बड़ी अपडेट और लाइव स्कोर देख सकते हो.
फ्री में कहां देखें WTC Final 2023
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट DD Sports पर भी किया जाएगा. फैंस यहां फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स 1.0 और डीडी भारती 1.0 की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों फ्री चैनलों पर आप मैच का मजा ले सकते हैं.
WTC Final के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.
स्टैंडबाई प्लेयर्स : मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाई प्लेयर्स : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.