Advertisment

WTC Final 2023: INDvsAUS, उमेश पर भारी पड़ेंगे शार्दूल ठाकुर, ये है वजह

भारतीय टीम एक समय तेज गेदबाजों की कमीं से जूझती रहती थी. अब ऐसा हो गया है कि एक साथ कई तेज गेदबाज टीम में मौजूद हैं, लेकिन किसे खिलाया जाए और किसे नहीं, ये बड़ा सवाल बन चुका है.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Umesh Yadav Vs Shardul Thakur

Umesh Yadav Vs Shardul Thakur ( Photo Credit : Twitter/BCCI)

Advertisment

WTC Final 2023, INDvsAUS, Shardul Thakur could be roped ahead of Umesh Yadav in final match : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की परेशानियां बढ़ रही हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में किसे उतारा जाए, किसे नहीं, ये टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है. प्लेइंग 11 में 8 खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की है, लेकिन बाकी के 3 में से दो स्थान गेंदबाजों के लिए है. एक स्थान पर स्पिन वर्सेज पेस की लड़ाई है, तो दूसरे स्थान पर पेस वर्सेज मीडियम पेस की. जी हां, टीम इंडिया इस बात को लेकर परेशान है कि वो मैच में चार पेसर खिलाए या तीन पेसर. अगर तीन खिलाते हैं, तो वो तीसरा पेसर कौन होगा.

चार गेंदबाज या तीन? तीसरा कौन?

टीम इंडिया इस मुकाबले में 5 बल्लेबाज, 2/3 गेदबाज, एक विकेटकीपर और 2/3 आल राउंडर्स के साथ उतरना चाहती है. जो आखिरी संयोजन बन रहा है, उन बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का नाम तय है. दो तेज गेदबाजों में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं. एक आल राउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा का नाम पक्का है. विकेट कीपर के स्पॉट के लिए भरत-किशन में जंग है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है कि टीम का तीसरा और चौथा तेज गेदबाज कौन होगा. अगर एक ही आलराउंडर के साथ टीम इंडिया मैदान में उतरती है, तो उनका साथ कौन देगा, क्योंकि रोहित शर्मा अब बॉलिंग करते नहीं हैं. तीसरे तेज गेदबाज के तौर पर उमेश यादव और शार्दूल ठाकुर में जंग है. इसमें कौन बाजी मारेगा?

ये भी पढ़ें : WTC Final 2023 : फाइनल मुकाबले में इन 8 खिलाड़ियों का खेलना पक्का, तीन जगहों पर किसकी एंट्री?

उमेश यादव पर भारी पड़ेंगे शार्दूल?

इंग्लैंड का ओवल स्टेडियम स्पिनर्स की मदद करता है. ऐसे में आर अश्विन दूसरे स्पिन आल राउंडर हो सकते हैं. अक्षर पटेल को मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि बाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर जडेजा की जगह पहले से ही पक्की है. ऐसे में टीम को 3 तेज गेदबाजों के तौर पर उतरना पड़ सकता है. उमेश यादव तीसरे बॉलर हो सकते हैं, लेकिन वो अब घरेलू मैदानों के विशेषज्ञ माने जाते हैं. हालांकि उन्होंने 52 टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन उनकी जगह लेने को बेताब शार्दूल ठाकुर इंग्लैंड में गेंद को स्विंग कराने में सफल रहते हैं. वो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं. पिछले सीरीज में उन्होने गेंद के साथ बल्ले से भी दम दिखाया था. फिर गेंदबाजी आक्रमण में भी संतुलन बिठाने में वो सफल हो सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उमेश यादव पर शार्दूल ठाकुर को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है.

HIGHLIGHTS

  • ओवल में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर
  • चैंपियनशिप की ट्रॉफी है दांव पर
  • उमेश-शार्दूल में तीसरे बॉलिंग ऑप्शन की जंग
indvsaus Shardul Thakur Umesh Yadav wtc final 2023 उमेश यादव WTC23 final
Advertisment
Advertisment
Advertisment