WTC Final 2023, No Indian Batsman in top 10 run making list : भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं. ये मैच इंग्लैंड के द ओवल मैदान में खेला जाना है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में रन बनाने वाले खिलाड़ियों में एक भी भारतीय खिलाड़ी टॉप 10 तो क्या, टॉप 15 में भी नहीं है. इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट, जिन्होंने 22 मैचों में 8 शतकों के साथ 1915 रन बना डाले हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 180 रन नाबाद रहा है. वहीं, भारतीयों में सबसे पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का है, जो 19वें स्थान पर हैं.
टॉप 25 में भारतीय खिलाड़ियों का ये है हाल
भारतीय टीम के टॉप खिलाड़ी के तौर पर टॉप 25 में तीन खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन नीचे के स्थानों पर. इस लिस्ट में 19वें स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 887 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक इस दौरान लगाए हैं. विराट कोहली 22वें स्थान पर हैं. उन्होंने 16 मैचों में 869 रन बनाए हैं. उन्होंने भी एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. ऋषभ पंत 23वें स्थान पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 868 रन बनाए हैं. पंत ने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : WTC Final: ओवल में आखिरी मैच जीती थी Team India, रोहित ने जड़ा था शतक; डरेंगे कंगारू?
ये हैं टॉप 5 में शामिल खिलाड़ियों के नाम
टॉप पर मौजूद रूट के बाद दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा हैं. उन्होंने 16 मैचों में 1608 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. तीसरे स्थान पर बाबर आजम और चौथे स्थान पर मार्कस लबुशाने हैं. बाबर आजम 14 मैचों में 1527 रन बनाए हैं. आजम ने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. लबुशाने 19 मैचों में 1507 रन बनाए हैं और 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. पांचवें स्थान पर जॉनी बैरिस्टो हैं. जिन्होंने 15 मैचों में 1285 रन बनाए हैं. बैरिस्टो ने 6 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.
HIGHLIGHTS
- रन बनाने के मामले में फिसड्डी हैं भारतीय खिलाड़ी
- इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर मौजूद, दूसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा
- भारतीय खिलाड़ी टॉप 5 में तो क्या, टॉप 15 में भी नहीं