WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 7 जून से लंदन के ओवल में भिड़ंत है. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार WTC Final में अपनी जगह बनाई है. जबकि कंगारू टीम पहली बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया 13 सालों के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया की इस सपने को पूरा करने में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अहम भूमिका निभा सकते हैं.
IPL 2023 CSK को बनाया था चैंपियन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल 2023 के फाइनल में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया था. जडेजा का आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को जीत दिलाई. जडेजा ने IPL 2023 के 16 मैचों में 7.56 की स्ट्राइक रेट से 20 विकेट अपने किए. वहीं बल्ले से भी उन्होंने टीम के लिए योगदान दिया. जडेजा ने 16 मैचों की 12 पारियों में 142.85 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाए थे. ऐसे में फैंस और भारतीय टीम को उम्मीद करेंगे कि WTC Final में जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाएं.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का साथ, बयान जारी कर की कड़ी निंदा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मचाया था धमाल
वहीं इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के दौरे पर आई थी. इस सीरीज से चोट और फिर सर्जरी से उबरने के बाद जडेजा ने टीम इंडिया में वापसी की थी. इस सीरीज में उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था. जडेजा ने Border Gavaskar Trophy 2023 में 2.57 की इकोनॉमी से कुल 22 विकेट झटके थे. वह इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'पुजारा कार्ड' से जीतेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने अब तक भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 64 मैचों की 94 पारियों में 35.91 की औसत और 57.43 की स्ट्राइक रेट से 2658 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ 175 रन नाबाद रहा है. वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने 2.44 की इकोनॉमी और 24.22 की औसत से 264 विकेट हासिल किए हैं.