WTC Final 2023, IND vs AUS : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबले में आज (7 जून) से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत इस मुकाबले को जीतकर 10 साल के आईसीसी के सूखे को खत्म करना चाहेगा. लेकिन कप्तान रोहित के सामने एक बड़ी चुनौती प्लेइंग चुनना होगा. आइये जानते हैं कि इस फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों की मेजबानी का रिकॉर्ड है. यह एक हाई स्कोरिंग वाला पिच है, लेकिन अब तक यह पिच बल्लेबाजों या गेंदबाजों किसके लिए कारगार साबित होगी इसे लेकर कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी यह सवाल सबके मन में है. लेकिन एक बात तो तय है कि कप्तान रोहित शर्मा के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड से प्लेइंग 11 चुनना माथापच्ची करने से कम नहीं होने वाला है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 में विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम, ब्रैडमैन की कर लेंगे बराबरी
ईशान किशन और केएस भरत?
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से ही टीम इंडिया की टेस्ट की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर की जगह खाली है. ऐसे में ईशान और भरत में से कौन रोहित की पहली पसंद होगा ये देखना दिलचस्प होगा. हालांकि ईशान किशन एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वह पंत की तरह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए टॉप ऑर्डर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं. लेकिन वहीं सिर्फ टीम इंडिया को सिर्फ विकेटकीपर की जरूरत है तो रोहित केएल भरत को प्लेइंग 11 में में जगह देंगे.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 के लिए हो जाइए तैयार, फाइनल मैच से पहले ओवल से आई खूबसूरत तस्वीर
अश्विन और शार्दुल शार्दुल में कौन होगा पहला विकल्प?
टीम इंडिया खिताबी मुकाबले में 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरती फिर दो स्पिनर को प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं इस पर भी सभी के मन में सवाल है. हालांकि रोहित पिच की स्थिति देखकर इसका फैसला कर सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.