IND vs AUS WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के बाद अब बारी है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) यानी डब्लूटीसी की. ऑस्ट्रेलिया-भारत (IND vs AUS) दोनों ही टीमें कोशिश करेंगी कि यह फाइनल अपने नाम किया जाए. हालांकि परिस्थितियों को अगर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया फेवरेट नजर आ रही है. लेकिन भारत की टीम भी कहीं पीछे नहीं है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहेगी. जो आखरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में टीम जीती थी.
यह भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों को मिला 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का साथ, बयान जारी कर की कड़ी निंदा
टीम में शामिल हैं कई मैच विनर
भारतीय टीम की बात करें तो इस समय कई मैच विनर टीम में शामिल हैं. बल्लेबाजी की बात आती है तो गिल सबसे ऊपर हैं. उसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और गेंदबाजी में मोहम्मद शमी कमाल धमाल मचा सकते हैं. ऑलराउंडर की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने जिस तरीके से चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई थी, उनका आत्मविश्वास से जरूर बढ़ा होगा.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'पुजारा कार्ड' से जीतेगी टीम इंडिया! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
फैंस के लिए आईपीएल के बाद है बड़ी सीरीज
आईपीएल के बाद सभी फैंस की नजर डब्लूटीसी (WTC Final 2023) पर आ चुकी हैं और भारतीय टीम लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. मुकाबला 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर होगा. हम सभी भारतीय फैंस टीम इंडिया के लिए शुभकामनाएं भेजते हैं, और दुआ करते हैं कि टीम 10 साल के बाद आईसीसी का टूर्नामेंट (WTC Final 2023) अपने नाम करने में सफल रहे.हालांकि इसके लिए टीम को अपना पूरा जोर लगाना होगा, तभी जाकर बात बन पाएगी. इसके लिए रोहित और कोहली को जिम्मेदारी लेनी होगी.