WTC Final 2023 IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले लंदन के ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने पहली पारी में 163 रन बनाए हैं. उनके इस शतक के बाद सोशल मीडिया भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. यह जंग ट्रेविस हेड के बैट को लेकर है. दरअसल हेड ने इस मैच में ग्रे-निकोलस के नाम बल्ले का इस्तेमाल किया था. वहीं पाकिस्तानी फैंस साल 2022 की पाक कप्तान बाबर आजम और ट्रेविस हेड की एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं यह वही बल्ला जो उन्हें बाबर आजम ने गिफ्ट किया था.
इस मैच के पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 76 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने स्टीव स्मिथ के टीम की पारी को आगे बढ़ाया. इसके बाद हेड ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते हेड ने अपना शतक भी पूरा कर लिया. ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी के बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने पर कंगारू टीम का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका था. ट्रेविस हेड WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बने. हेड ने 163 रनों की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 469 के स्कोर तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : World Test Championship की साल 2013 में होनी थी शुरुआत, आखिर विरोध में क्यों खड़ी हुई थी BCCI
एक ही ब्रांड के बल्ला इस्तेमाल करते हैं बाबर और हेड
ट्रेविस हेड के शतक के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की नजर उनके बल्ले पर पड़ी. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया प्रतिक्रिया देने में देर नहीं किए. दरअसल पाकिस्तानी कप्तान बाबर और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक ही ब्रांड के बल्ले का उपयोग करते हैं. पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान पाक कप्तान बाबर आजम ने ट्रेविस हेड को अपना बल्ला गिफ्ट किया था. अब पाक फैंस सोशल मीडिया पर यह दावा कर रहे कि हेड ने उसी बल्ले से भारत के खिलाफ लगाया है जो बाबर ने उन्हें गिफ्ट में दिया था.
Was this the same bat? Did Babar give Travis Head his bat? 👀 #WTC23Final #WTCFinalpic.twitter.com/TTyjkKKWKd
— Farid Khan (@_FaridKhan) June 9, 2023
@babarazam258 Travis Head saved bobby's bat for this day. 🤣🤣🤣 #AUSvsIND pic.twitter.com/DUdrFkgp3I
— Mirza Sahib (@Mirzasahib123) June 9, 2023