Heart attack: विश्व के सबसे मशहूर बॉडी बिल्डर के रुप में अपनी पहचान रखने वाले इलिया येफिमचिक का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. येफिमचिक का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. महज 36 साल की उम्र में मजबूत कद काठी वाले इलिया का निधन जहां चौंकाने वाला है वहीं साधारण लोगों के लिए बेहद चिंता की बात है.
पत्नी का बयान
जानकारी के मुताबिक येफिमचिक को 6 सितंबर को हार्ट अटैक आया था और वे कोमा में चले गए थे. 11 सितंबर तक उनका उनका इलाज चला लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. 11 सितंबर को उनका निधन हो गया. बेलारुस की स्थानिय मीडिया से बात करते हुए उनकी पत्नी अन्ना ने कहा कि, मैं उनके स्वस्थ होने की लगातार प्रार्थना कर रही थी. आखिरी दो दिन में उनका दिल धड़कने भी लगा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. मैं शुभचिंतको को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद देती हूं.
कद-काठी
येफिमचिक ने तगड़े आहार के माध्यम से 25 इंच के बाइसेप्स को बनाया था और इसके लिए एक दिन में 16,500 कैलोरी तक का सेवन किया. इसमें पांच पाउंड से अधिक स्टेक और सात भोजन में 100 से अधिक सुशी के टुकड़े शामिल थे. हालांकि बिल्डर ने कभी भी पेशेवर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धाओं में भाग नहीं लिया था लेकिन उन्होंने अपने प्रशिक्षण दिनचर्या को सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसकी वजह से उनके फॉलोअर बढ़े थे. उन्होंने 600 पाउंड की बेंच प्रेस, 700 पाउंड की डेडलिफ्ट और 700 पाउंड की स्क्वैट्स सहित प्रभावशाली उठाने का दावा किया था.
सोशल मीडिया पर हैरानी
इलिया येफिमचिक बेहद मजबूत कद काठी वाले और स्वस्थ शरीर के व्यक्ति थे. ऐसे में उनका हार्ट अटैक से निधन काफी चौंकाने वाला है और सोशल मीडिया पर उनके निधन केो लेकर हैरानी जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर ये चर्चा होने लगी है कि फिट दिखने और अंदरुनी तौर पर फिट होने में काफी अंतर होता है.
ये भी पढ़ें- Sanju Samson: दिलीप ट्रॉफी में भी संजू सैमसन फ्लॉप, ऐसा न हो कि टीम इंडिया के साथ घरेलू क्रिकेट से भी गायब हो जाएं
ये भी पढ़ें- Oversized bat: वजनी बैट से खेलने वाले बल्लेबाज हो जाएं सावधान, अनजाने में टीम का हो सकता है बड़ा नुकसान
ये भी पढ़ें- Duleep Trophy: स्टाईल में काला चश्मा लगाकर बैटिंग करने आया था टीम इंडिया का दिग्गज, शून्य पर हुआ आउट, उड़ा मजाक