WTC Final 2025: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की तारीखें घोषित कर दी हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेल जाएगा. 16 जून को रिजर्व डे के रुप में रखा गया है. 2019 से शुरु हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकल का ये तीसरा फाइनल होगा. क्रिकेट फैंस की उत्सुकता फिलहाल इस बात में है कि फाइनल खेलने वाली दो टीमें कौन सी होंगी. वेन्यू के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
क्या है WTC प्वाइंट टेबल में टीमों की स्थिति?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 के बीच की साइकल में फिलहाल भारत 9 टेस्ट में 6 जीत के साथ पहले, ऑस्ट्रेलिया 12 टेस्ट में 8 जीत के साथ दूसरे, न्यूजीलैंड 6 मैच में 3 जीत के साथ तीसरे, बांग्लादेश 6 मैच में 3 जीत के साथ चौथे. इंग्लैंड 15 टेस्ट में 8 जीत के साथ 5 वें, साउथ अफ्रीका 6 मैच में 2 जीत के साथ छठे, श्रीलंका 6 मैच में 2 जीत के साथ 7 वें, पाकिस्तान 7 मैच में 2 जीत के साथ 8 वें और वेस्टइंडीज 9 मैच में 1 जीत के साथ वें स्थान पर है. इस आंकड़े को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ सकते हैं.
लगातार दो फाइनल हार चुका है भारत
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से ही काफी प्रभावी रही है. टीम इंडिया ने अबतक खेले गए दोनो फाइनल खेले हैं लेकिन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. 2021 में खेले गए फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था जबकि 2023 में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. दोनों फाइनल इंग्लैंड में लॉर्ड्स में खेले गए थे.
ये भी पढ़ें- PAK vs BAN: पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर बांग्लादेश ने चटाई धूल, दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
ये भी पढ़ें- 10 साल से आईपीएल खेल रहे इस खिलाड़ी को अब तक नहीं मिला है टीम इंडिया से खेलने का मौका