Younis Khan: बाबर आजम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से 2 अक्टूबर की आधी रात को इस्तीफा दे दिया था. चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले बाबर के इस्तीफे से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी परेशानी में है. पीसीबी ये नहीं समझ पा रहा है कि किस खिलाड़ी को अगला कप्तान बनाया जाए. हालांकि अगले कप्तान के रुप में मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और शादाब खान का नाम चल रहा है. इसी बीच पाकिस्तान को 2009 का टी 20 विश्व कप जीताने वाले यूनिस खान ने बतौर खिलाड़ी एक अलग ही विकल्प सुझाया है.
इसे बनाए कप्तान
हाल ही में यूनिस एक कार्यक्रम के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में थे. वहां मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के नए कप्तान के विषय पर बोलते हुए कहा कि फखर जमान टीम की कप्तानी करने के लिए श्रेष्ठ विकल्प हैं.
"Fakhar Zaman is a great candidate to lead the Pakistan team, but unfortunately, we didn't consider him." - Younis Khanpic.twitter.com/mC9HZmTA4r
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) October 3, 2024
आखिर वे क्यों नहीं बन सकते?
यूनिस खान ने कहा कि, अगले कप्तान के रुप में कई नाम चल रहे हैं लेकिन इसमें फखर जमान का नाम नहीं है. इससे मैं हैरान हूं. आखिर ये नाम चर्चा में क्यों नहीं है. मेरे हिसाब से इस वक्त पाकिस्तान को लीड करने के लिए वो सबसे बेहतर विकल्प हैं.
पाकिस्तान के बड़े मैच विनर
बाबर आजम और मोहम्मज रिजवान के बीच पाकिस्तान टीम में फखर जमान को वो सम्मान कभी नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं. उन्हें कभी टीम में भी प्राथमिकता नहीं दी गई. लेकिन सच्चाई ये है कि मौजूदा समय में टीम में वे एकमात्र बल्लेबाज हैं जो लंबी और विस्फोटक पारी खेलने की क्षमता रखते हैं और किसी भी लक्ष्य को पाने की भी उनकी काबिलियत है.
विश्व कप 2023 में करो या मरो वाले मैच में उनका शतक सभी को याद होगा. वहीं 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में अगर पाकिस्तान भारत को हरा पाया तो उसमें फखर जमान का शतक ही कारण बना था. वे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले एकमात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.
बाबर ने की ज्यादती
फखर जमान हर फॉर्मेट के लिए उपयुक्त सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन बाबर ने अपनी कप्तानी में फखर का करियर एक तरह से बर्बाद कर दिया. टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें मौका मिला ही नहीं तो वनडे और टी 20 में बेहद कम मौके दिए गए. टी 20 में उन्हें ओपनिंग न देकर चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबादी दी गई जो उनका स्वभाविक पोजीशन नहीं है. यही वजह है कि उनके आंकड़े वैसे नहीं दिखते जैसे हो सकते थे.
करियर पर नजर
34 साल के फखर जमान ने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 192 रन, 82 वनडे में 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाते हुए 3492 रन और 92 टी 20 में 11 अर्धशतक लगाते हुए 1848 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: शक्ति की भक्ति में रंगे नजर आए गौतम गंभीर, पहले नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: ग्वालियर की पिच पर किसे मिलेगी मदद? बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा
ये भी पढ़ें- PAKW vs SLW: पाकिस्तान के मैच में बवाल, रुमाल ने दिलाया बल्लेबाज को जीवनदान, जानें क्या है पूरा मामला