केरल में लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहा संक्रमण, 39,955 मामले सामने आए

केरल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राज्य में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 39,955 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में पिछले शनिवार से लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद मामले कम नहीं हो रहे हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Students being screened for COVID 19

लॉकडाउन के बावजूद कम नहीं हो रहा संक्रमण, 39,955 केस सामने आए( Photo Credit : IANS)

Advertisment

केरल में कोरोना का कहर लगातार जारी है. राज्य में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 39,955 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में पिछले शनिवार से लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद मामले कम नहीं हो रहे हैं. कुल 1,39,656 नमूनों के परीक्षण के बाद आई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि कुल सक्रिय मामले फिलहाल 4,38,913 हैं. केरल ने हालांकि संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या कम रहने की बात कही है, मगर यहां दूसरी लहर का खतरनाक प्रकोप देखने को मिला है, जिससे 97 और लोगों ने जान गंवा दी है. यहां गुरुवार को महामारी के बाद से एक ही दिन में सबसे अधिक लोगों ने जान गंवाई है. दूसरी लहर के दौरान मृत्यु दर बढ़ रही है. राज्य में अब तक कोरोना से 6,150 लोग दम तोड़ चुके हैं.

इस बीच, 33,733 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 16,05,471 हो गई है. पिछले साल इसी समय के दौरान, केरल में एक दर्जन से कम पॉजिटिव मामले थे, जबकि अब पिछले एक सप्ताह में ही दैनिक मामलों की संख्या औसतन 30,000 के आसपास दर्ज की गई है. आने वाले दिनों में उच्च स्तर की समिति बैठक करने वाली है. इसमें यह देखना होगा कि विजयन का लॉकडाउन को लेकर क्या निर्णय होगा. क्या वह लॉकडाउन का विस्तार करेंगे या फिर नियमों में कोई बदलाव करेंगे.

विजयन ने बुधवार को संकेत दिया था कि लॉकडाउन को एक और सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा. दूसरे कार्यकाल के लिए विजयन का शपथ ग्रहण समारोह 20 मई तय होने के साथ, यह माना जा रहा है कि केंद्रीय स्टेडियम में होने वाले समारोह के लिए केवल 750 लोगों को अनुमति दी जाएगी.

राज्य भर में फिलहाल 10,02,443 लोग आइसोलेशन में हैं, जिनमें से 35,101 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. राज्य की व्यापारिक राजधानी एनार्कुलम में फिलहाल 68,727 सक्रिय मामले हैं, जो कि राज्य में सबसे अधिक है. इसके बाद 55,727 के साथ त्रिशूर और 50,741 मामलों के साथ मलप्पुरम का नंबर आता है. केंद्र से किए गए अनुरोधों के बाद, केरल को ऑक्सीजन की दैनिक आपूर्ति 150 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 358 मीट्रिक टन कर दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • केरल में कोरोना का कहर लगातार जारी है
  • राज्य में 24 घंटों के दौरान 39,955 नए कोरोना केस दर्ज किए गए
  • पिछले शनिवार से लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद केस कम नहीं हो रहे हैं
covid-19 Infection केरल lockdown in Kerala COVID-19 Infection Coroan Infection केरल में लॉकडाउन
Advertisment
Advertisment
Advertisment