Kerala Temple Accident: केरल के कासरगोड में नीलेश्वरम के पास एक मंदिर में उत्सव के दौरान की गई आतिशबाजी से बड़ा हादसा हो गया. जिसमें 150 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से आठ लोगों की हादल गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब वीरारकावु मंदिर के पास एक आतिशबाजी भंडारण में आग लग गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना आधी रात के आसपास हुई. हादसे के बाद कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख समेत जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 29 October 2024 Ka Rashifal: धनतेरस पर इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य का हाल!
रात साढ़े बारह बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 12.30 बजे हुआ. जब कासरगोड में नीलेश्वर के थेरु अनहूट्टम्बलम में वीरारकावु मंदिर में एक उत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे. तभी वहां आग लग गई. जिससे महिलाओं और बच्चों सहित करीब 154 लोग झुलस गए.
ये भी पढ़ें: INDW vs NZW: आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, जानें कब कहां देख सकेंगे LIVE
मंदिर में मच गई अफरा-तफरी
जैसे ही मंदिर में आग लगी वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान तमाम लोगों को इस बात का अहसास तक नहीं हुआ कि वहां आग लग गई है, लेकिन जब उन्हें इस बात का पता चला तो लोग इधर-उधर भागने लगे. सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में करीब 154 लोग घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इसमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Patna: मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में दर्दनाक हादसा, लोको पिक-अप चढ़ने से दो लोगों की मौत, 8 घायल
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में कराया गया भर्ती
बताया जा रहा है कि, जिला अस्पताल कान्हांगड में भर्ती पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर है. जिला अस्पताल में 33 लोग भर्ती हैं. पुलिस के मुताबिक, 19 लोगों को कान्हांगड के ऐशल अस्पताल में और 12 लोगों को अरिमला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों में से 40 लोगों को संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा 11 लोगों को नीलेश्वर तालुक अस्पताल में और 5 लोगों को कन्नूर के एस्टर एमआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन के अनुसार, गंभीर रूप से घायल लोगों को मंगलुरु और कन्नूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.