देश में जहां कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर धीमा पड़ रहा है तो वहीं तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है. केंद्र सरकार (Modi Government) कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जोरशोर से वैक्सीनेशन (Vaccination) कार्यक्रम चला रही है. केरल और महाराष्ट्र में कोविड के केसों में एक बार फिर वृद्धि हो रही है. केरल में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 32,801 नए केस सामने आए हैं, जबकि 179 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, कोरोना से संक्रमित 18,573 मरीज ठीक होकर घर चले गए हैं.
केरल में गुरुवार की मुकाबले आज कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. बीते दो दिन में कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले देशभर में सामने आए हैं. इनमें से सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के नए मामले केरल और महाराष्ट्र से आए हैं. इस बीच केरल सरकार ने शुक्रवार को फिर से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. केरल में फिर संडे लॉकडाउन (Sunday lockdown) लग गया है. इससे पहले राज्य सरकार की ओर से पिछले दो सप्ताह में रविवार को हुए लॉकडाउन में छूट दी गई थी.
Kerala reports 32,801 new #COVID19 cases, 18,573 recoveries and 179 deaths in the last 24 hours.
Total recoveries 37,30,198
Death toll 20,313
Active cases 1,95,254The test positivity rate is 19.22%. A total of 1,70,703 samples were tested in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 27, 2021
केरल में पिछले 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. यहां अबतक कोरोना से 20,313 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में अभी कोरोना के 1,95,254 सक्रिय मामले हैं. कोविड से संक्रमित 37,30,198 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1,70,703 कोरोना टेस्ट हुए हैं. परीक्षण सकारात्मकता दर 19.22 फीसदी है.
आपको बता दें कि केरल में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में बताया कि 1,66,397 नमूनों की जांच के बाद गुरुवार को केरल में 30,007 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए. प्रदेश में फिलहाल टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 18.03 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जो कि चिंताजनक है. यहां जारी एक बयान में, विजयन ने यह भी कहा कि 18,997 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और फिलहाल यहां कुल सक्रिय मामले 1,81,209 हैं.
राज्य में गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 162 मौतें हुईं हैं, जिससे मरने वालों की संख्या 20,134 हो गई है. एनार्कुलम जिले में 3,872 मामले सामने आए हैं, इसके बाद कोझीकोड में 3,461 और त्रिशूर जिले में 3,157 मामले दर्ज किए गए हैं.
Source : News Nation Bureau