Kerala extends lockdown : केरल में कोरोना को लेकर लॉकडाउन वैसे तो 9 जून को समाप्त होना था लेकिन अब इसे 16 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. राज्य सरकार ने सोमवार को यह फैसला लिया. इस बीच राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है. मुख्यमंत्री पीनारई विजयन के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 70,569 नमूने लिए गए,जिनमें स 9313 लोग पॉजिटिव पाए गए. इस तरह राज्य में कुल सक्रिय मामले1,47,830 हो गए हैं.
सोमवार को कोरोना के कारण 221 लोगों की मौत हुई. राज्य में अब इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10,157 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे में 21,921 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे. इस तरह राज्य में इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या 24,83,992 हो गई है. राज्य भर में 6,32,868 लोग निगरानी में हैं। इनमें से 39,061 विभिन्न अस्पतालों में हैं जबकि राज्य में कुल 889 हॉटस्पॉट है.
केरल में कोविड संक्रमण दर 15 फीसदी से नीचे, मौतें हो चुकीं 10 हजार के करीब
आपको बता दें कि केरल में लॉकडाउन के नियमों को सख्त किए जाने और शनिवार को टेस्ट पॉजिटिविटी दर 15 फीसदी से कम रहने के बाद भी, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 200 लोगों की मौत हो गई. कुल मौतों का आंकड़ा अब 9,719 हो गया है.
मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि शनिवार को केरल में पिछले 24 घंटों में 1,16,354 नमूनों में से 17,328 नए कोविड मामले मिले. इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या 1,67,638 हो गई. पिछले 24 घंटों में 24,003 व्यक्ति बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की कुल संख्या 24,40,642 हो गई है.
तिरुवनंतपुरम जिले में शनिवार को सबसे अधिक 2,468 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद मलप्पुरम (1,980) का स्थान रहा. इस समय राज्यभर में 6,69,815 लोग निगरानी में हैं, जिनमें विभिन्न अस्पतालों में 34,925 भर्ती हैं. राज्य में इस समय 870 कोविड हॉटस्पॉट हैं.
इस बीच, राज्य सरकार ने लॉकडाउन मानदंडों को कड़ा करने का फैसला किया है और आभूषण व कपड़ा की दुकानों को दी गई छूट को रद्द कर दिया है. उन्हें अगले बुधवार तक नहीं खोलने के लिए कहा है.
Source : News Nation Bureau