प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के पथनमथिट्टा हैं. उन्होंने यहां एक सार्वजनिक रैली का संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि केरल के पथनमथिट्टा में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पथनमथिट्टा का माहौल बात रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है. बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार होने का बहुत बड़ा नुकसान केरल के सभी लोगों को उठाना पड़ा रहा है.
PM Shri @narendramodi addresses a public meeting in Pathanamthitta, Kerala. https://t.co/qC2YdsNakl
— BJP (@BJP4India) March 15, 2024
सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल में कानून-व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है. यहां तक के चर्च के पादरी भी हिंसा के शिकार हो रहे हैं. महिलाएं , युवा और हर वर्ग डर में जी रहा है और राज्य सरकार में बैठे लोग चैन की नींद सो रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों का लक्ष्य केवल सत्ता प्राप्त करना है, वे कभी भी लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं कर सकते. एलडीएफ और यूडीएफ यहां एक-दूसरे से लड़ने का दिखावा करते हैं लेकिन दिल्ली में वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं. कांग्रेस और वामपंथियों ने केरल को लूटा है. केरल के लोग इस बात को समझ चुके हैं.
Today, the enthusiasm of Pathanamthitta is telling that this time, 'Lotus' is going to bloom in Kerala.
In the last elections, the people of Kerala made us the double-digit vote percentage party. And now, our destiny of double-digit seats here is not so far!
- PM @narendramodi pic.twitter.com/bvjaSWNcWA
— BJP (@BJP4India) March 15, 2024
सार्वजनिक रैली को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केरल की संस्कृति आध्यात्मिकता से जुड़ी है, लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ आस्था को कुचलने के लिए जाने जाते हैं. केरल की संस्कृति शांति को बढ़ावा देती है लेकिन यूडीएफ और एलडीएफ राजनीतिक हिंसा में विश्वास करते हैं. एलडीएफ की पहचान सोना लूटने से है, यूडीएफ की पहचान सौर ऊर्जा लूट से है. इस लूट के खेल को रोकने के लिए मैं आज आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं.
Source : News Nation Bureau