देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तबाही मचा चुकी है. हालांकि फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्पीड़ जरूरत धीमी पड़ती जा रही है. यही वजह है कि अधिकांश राज्यों ने कोरोना पाबंदियों में छूट देनी शुरू कर दी है. इस क्रम में केरल सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई रोक में ढील देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार की ओर से हेल्थ मिनिस्टर वीणा जॉर्ज ने कहा कि उन इलाकों में दूकानों पर तिहरा लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां पर एक सप्ताह में प्रति 1000 आबादी में से दस लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात और कोरोना वैक्सीनेशन की प्रोग्रेस को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में छह दिन दुकानें खोलने का अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नए दिशा निर्देश के अनुसार दुकानें सुबह 7 से रात 9 बजे के तक खोली जा सकेंगी. हेल्थ मिनिस्टर ने आगे कहा कि 15 अगस्त और 22 अगस्त यानी ओणम के पर्व पर छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों ही त्योहार रविवार को पड़ रहे हैं.
Source : News Nation Bureau