अमित शाह का स्टालिन पर हमला, कहा - बेटे को CM बनाने का सपना देख रहे

कांग्रेस 4जी (गांधी परिवार की चार पीढ़ियों) की पार्टी है, जबकि द्रमुक एक 3जी पार्टी (एम करुणानिधि, एम. के. स्टालिन और उधयनिधि स्टालिन की तीन पीढ़ियों) की पार्टी है. स्टालिन की एकमात्र चिंता अपने बेटे उधयनिधि को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाना है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
amit shah 1403

अमित शाह( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले चुनाव में दो तरह की पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. एक पार्टी गरीबों के लिए काम करती है तो एक पार्टी वो है, जो अमीरों के लिए काम करती है. उन्होंने यह भी कहा कि द्रमुक अध्यक्ष एम. के.स्टालिन अब अपने बेटे उधयनिधि स्टालिन को मुख्यमंत्री बनाने का काम कर रहे हैं. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एक चाय विक्रेता के बेटे, और मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी एक किसान के बेटे हैं, जो कठिन परिश्रम के माध्यम से यहां तक पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा, दूसरी ओर, कांग्रेस 4जी (गांधी परिवार की चार पीढ़ियों) की पार्टी है, जबकि द्रमुक एक 3जी पार्टी (एम करुणानिधि, एम. के. स्टालिन और उधयनिधि स्टालिन की तीन पीढ़ियों) की पार्टी है. स्टालिन की एकमात्र चिंता अपने बेटे उधयनिधि को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाना है. डीएमके और कांग्रेस को अमीर और पारिवारिक पार्टी करार देते हुए शाह ने कहा कि भाजपा और अन्नाद्रमुक गरीब लोगों की पार्टी हैं और चुनाव कुलीन दलों और गरीब लोगों के बीच की लड़ाई है.

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तमिल भाषा से विशेष प्रेम है और वे जहां भी जाते हैं,इस भाषा के बारे में बोलते हैं. श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर, शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जाफना का दौरा किया है और भारत सरकार ने विस्थापित तमिलों के लिए वहां घर बनाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रक्षा कॉरिडोर, चेन्नई मेट्रो रेल और अन्य निवेश परियोजनाओं को लेकर आई है. 

इसके पहले गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के सीतलकुची और कालचिनी में शुक्रवार को आयोजित जनसभाओं के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा था. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए पहले दो चरण के मतदान से यह स्पष्ट हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस बुरी तरह हार रही है और भारतीय जनता पार्टी 60 में से 50 से अधिक सीटें भारी अंतर से जीत रही है. दीदी खुद नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं.

गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी के 3 'टी' और मोदी के 3 'वी' मॉडल के अंतर को समझाया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "ममता दीदी तीन 'टी' अर्थात तानाशाही, तोलाबजी और तुष्टिकरण के मॉडल पर सरकार चला रही हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 'वी' अर्थात विकास, विश्वास और व्यापार के आधार पर सरकार चला रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • चेन्नई में अमित शाह का स्टालिन पर हमला
  • स्टालिन अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं
  • अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला बोला
amit shah MK Stalin Amit Shah attack on Stalin Tamilnadu Assembly Elections 2021 Stalin wants to make CM his Son Tamilnadu Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment