Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है तो वहीं दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से हालात खराब है. इस बीच दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में पूर्वोत्तर मानसून और तेज हो गया है. जिसके असर से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते प्रशासन ने राज्य के पांच जिलों में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
इन जिनों बंद किए गए स्कूल
भारी बारिश की संभावना के चलते राज्य के रामनाथपुरम, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली, तेनकासी और तिरुवरुर जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा कन्याकुमारगी और पेचिपराई इलाकों में भी भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बता दें कि तमिलनाडु में पिछले की दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते राज्य के कई इलाकों में स्कूल बंद पड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra ECI voter list: वोट देने जा रहे हो? वोटर लिस्ट में चेक करें अपना नाम, 1 मिनट में होगा काम
बता दें कि इससे पहले, कल यानी मंगलवार को नागापट्टिनम, थूथुकुडी और कराईकल में जिला कलेक्टरों ने स्कूलों में छुट्टियों घोषित की थी. जबकि कराईकल में स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया था. इसके अलावा थूथुकुडी में अधिकारियों ने केवल स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में पूरे तमिलनाडु में मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद उत्तर-पूर्वी मानसून के तेज़ होने के साथ, डेल्टा और दक्षिणी जिलों में अधिकारी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में आएगी तेजी? जानें क्या है एक्सपर्ट्स की राय
इन जिलों में बारिश ने मचाया हाहाकार
बता दें कि तमिलनाडु में बीते रातभर भारी बारिश होती रही, इस दौरान डेल्टा क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई. गौरतलब है कि अक्टूबर के शुरुआत से ही पूर्वोत्तर मानसून ने चेन्नई, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम सहित तमिलनाडु के उत्तरी और डेल्टा क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. इस दौरान तंजावुर, नागापट्टिनम, तिरुवरूर और मयिलादुथुराई जैसे डेल्टा जिलों में भारी नुकसान हुआ है. सड़कों पर पानी भर गया है और दैनिक जीवन बाधित हुआ है. इसी के साथ मौसम कार्यालय ने अभी भी कई क्षेत्रों में आंधी और बिजली गिरने के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें: Big News:अभी-अभी भारतीयों के लिए कनाडा जाने का बदला नियम! जानें ट्रूडो ने क्या लिया फैसला