Tamil Nadu: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ( टीएमबी ) ने एक कैब ड्राइवर के खाते में गलती से 9,000 करोड़ रुपए की रकम क्रेडिट कर दी. इस घटना के बाद बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ एस कृष्णन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि एस कृष्णन ने अपने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत बताई है. कृष्णन ने अपने रिजाइन लेटर में लिखा कि कुछ पर्सनल कारणों ने मैंने बैंक के एमडी और सीईओ के पद से रिजाइन दे दिया है. हालांकि मेरी नौकरी का अभी आधे से ज्यादा कार्यकाल बचा हुआ है. आपको बता दें कि कृष्णन ने सितंबर 2022 को बैंक के एमडी और सीईओ का कार्यभार ग्रहण किया था.
गुरुवार को बैंक ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और देश के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को भेज दिया. बैंक की तरफ से कहा गया कि आरबीआई की गाइडलाइन के आने तक एस कृष्णन बैंक के प्रबंधन निदेशक और सीईओ दोनों पदों पर बने रहेंगे. आपको बता दें कि यह घटना तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के अकाउंट होल्डर के खाते में गलती ने 9,000 करोड़ की राशि क्रेडिट करने से हुई. बैंक के अकाउंड होल्डर कैब ड्राइवर के खाते में गलती से नौ करोड़ रुपए की रकम आई थी.
जानकारी के अनुसार कैब चालक के पास 9 सितंबर को मोबाइल पर मैसेज मिला था कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने उसके खाते में 9,000 रुपए की राशि क्रेडिट की है. मोबाइल में इतनी बड़ी रकम का मैसेज देखकर पहले तो राजकुमार को यकीन ही नहीं हुआ और उसको लगा कि मैसेज कोई फ्रॉड है. लेकिन मैसेज की प्रामाणिकता जांचने के लिए उनसे अपने किसी दोस्त के अकाउंट में 21 हजार रुपए ट्रांसफर करने का प्रयास किया. कैब चालक का यह प्रयास सफल हुआ. तब उसको विश्वास हुआ कि उसके खाते में वाकई नौ हजार करोड़ की रकम आ गई है. हालांकि अगले कुछ मिनट में ही बैंक ने उसके खाते से शेष रकम काट ली.
Source : News Nation Bureau