Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में जहां कोहरा छाया हुआ है तो वहीं दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. दरअसल, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाली मौसम प्रणाली के चलते तमिलनाडु के तटीय जिलों और राजधानी चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. इस सिस्टम के राज्य के तटीय क्षेत्रों के करीब पहुंचने और राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
डेढ़ दर्जन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 12 नवंबर को तमिलनाडु के 12 जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया था. इसके बाद मौसम विभाग ने 13 नवंबर के लिए भी राज्य के 17 जिलों और 15 नवंबर के लिए 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी के साथ मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मौमस विभाग के मुताबिक, बारिश का ये दौर 13 से 16 नवंबर तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड चुनावों के बीच तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा कार्यक्रम
चेन्नई में रातभर हुई भारी बारिश
वहीं चेन्नई में बारिश से हालात खराब है. यहां चेरात भर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु की राजधानी के कई इलाकों जैसे अडयार, मीनंबक्कम और नंदनम में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई. इसी के साथ प्रशासन ने शहर में स्कूल और कॉलेज अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया है. आईएमडी ने बुधवार को शहर के चुनिंदा इलाकों में छिटपुट भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके बाद गुरुवार को बारिश की गति कम होने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: ‘अपराध की सजा घर तोड़ना नहीं है’ बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलग-अलग स्थानों पर आज और कल भारी बारिश (7 सेमी से अधिक) होने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आंधी आने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में सुबह 9 बजे तक कुल 13.04 प्रतिशत मतदान, सिमडेगा में सबसे ज्यादा पड़े वोट
मध्य तमिलनाडु के जिलों में भी आज भारी बारिश हो रही है. राज्य सरकार ने बुधवार को पेरम्बलुर, अरियालुर और कुड्डालोर जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है. उधर भारी बारिश के चलते मयिलादुथुराई जिले में स्कूल और कॉलेज बंद कर कर दिए गए हैं. इसके साथ ही रामनाथपुरम तक तटीय जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.