AAP leader Satyendra Jain released from Jail: आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए आज (शुक्रवार) का दिन काफी बड़ा है. पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान सभी नेताओं के चेहरे पर खुशी दिखी. वहीं सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर पर AAP में भी खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: ‘लड़कियां बालिग, मर्जी से आश्रम में रह रहीं’, SC ने सद्गुरु वासुदेव को दी बड़ी राहत, फाउंडेशन के खिलाफ केस बंद
'हमारा हीरो वापस आ गया'
दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की तिहाड़ जेल से रिहाई पर AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि, 'बहुत खुशी की बात है कि हमारा हीरो वापस आ गया है.' साथ ही मनीष सिसोदिया ने 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारे लगाए. इस दौरान बड़ी संख्या में AAP कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने सत्येंद्र जैन की रिहाई पर कहा कि, 'सत्य की विजय हुई है.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Chunav: इंडिया ब्लॉक के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने खोले पत्ते, किया ऐसा खुलासा कि...
'अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.'
इस मौके पर AAP नेता सत्येंद्र जैन ने भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने कहा, 'संजय जी, केजरीवाल जी, मनीष जी और मैं अब बाहर हैं, हम सारा काम करके दिखाएंगे. हम अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे.' वहीं, सत्येंद्र जैन के जेल से छूटने पर AAP कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. उन्होंने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें: क्या है नागरिकता कानून की धारा 6A, जिसको लेकर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा फैसला, असम की सियासत को कैसे हिला देगा?