Advertisment

चाईनीज लहसुन पर कार्रवाई, 800 बोरी चाइनीज लहसुन को किया नष्ट, तस्करों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में कस्टम विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई देखी गई है. 800 बोरी चाइनीज लहसुन को जब्त कर इसे बुलडोजर से कुचला गया. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
garlic

चाईनीज लहसुन पर कार्रवाई

Advertisment

उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज से चौंकाने वाली खबर है. यहां पर कस्टम विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. जहां 800 बोरी चाइनीज लहसुन को जब्त करने के बाद उसे कुचलकर  जमीन खोदकर नष्ट किया गया है. कस्टम विभाग कि इस कार्रवाई से चाइनीज लहसुन की तस्करी   करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी कस्टम विभाग की ओर से चाईनीज लहसुन को नष्ट करने का काम किया जाता रहा है. मगर कभी तस्कर तो कभी स्थानीय ग्रामीण जमीन खोदकर लहसुन को चुरा ले जाते थे.

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले ही बढ़ने लगा वायु प्रदुषण, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा है सबसे जहरीली; जानें Top-10 प्रदुषित शहर

जमीन खोदकर गड्ढे में दफन किया गया

इस बार कस्टम विभाग की ओर से तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरते हुए महराजगंज के निचलौल नगर पंचायत के घोड़हवा वार्ड स्थित दामोदरी पोखरी पर इसे बुलडोजर से कुचलाने के साथ जमीन खोदकर गड्ढे में दफन किया गया. इस कार्रवाई से जहां एक तरफ कस्टम विभाग का मानना है कि अब लहसुन पूर्ण रूप से नष्ट हो चुका है तो वहीं चाईनीज लहसुन को दोबारा गड्ढा खोदकर न चुरा पाने पर तस्करों के मंसूबे फेल नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सलमान नहीं मांगेगा माफी...', सलीम खान का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब- नहीं की काले हिरण की हत्या

बुलडोजर की सहायता से कुचला गया

तस्वीरों में दिख रहा यह सफेद रंग का पदार्थ बर्फ नहीं बल्कि चाईनीज लहसुन है. इसे बुलडोजर की सहायता से कुचला गया है. एक तरफ बुलडोजर माफियाओं के घरों को गिरा रहा है. वहीं चीन की ओर से आए इस सफेद जहरीले लहसुन को एक सुरक्षित स्थान पर पहले तो बुलडोजर से कुचला जा रहा है और फिर इसे गड्ढे में दफन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अब नेतन्याहू की जान को खतरा! लेबनान से आए ड्रोन ने एयर डिफेंस को तोड़कर किया बड़ा हमला

कुचल कर नष्ट करने का कार्य किया

इससे तस्करों के मंसूबे फेल नजर आ रहे हैं क्योंकि इससे पहले भी कस्टम विभाग द्वारा चाईनीज लहसुन को दफन किया जाता रहा लेकिन तस्कर रात के अंधेरे में उसे खोदकर उठा ले जाते थे. इस बार कस्टम विभाग द्वारा उसे कुचल कर नष्ट करने का कार्य किया गया है.

newsnation Garlic newsnation.in
Advertisment
Advertisment
Advertisment