महाराष्ट्र के अकोला से ठगी का बड़ा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लोगों को सीमेंट से बने लहसुन बेचे जा रहे हैं. गौरतलब है कि अभी लहसुन की कीमतें बाजार में काफी बढ़ी हुई हैं. ऐसे में सब्जी वाले नकली लहसुन बेचकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. ताजा मामला अकोला शहर से सामने आया है. यहां बाजोरिया नगर में रहने वाले पुलिस विभाग से रिटायर्ड सुभाष पाटील का आरोप है कि उनको फेरीवाले ने सीमेंट से भरा हुआ लहसुन बेच दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सुभाष पाटील की पत्नी ने घर के सामने आए एक सब्जी वाले से लहसुन खरीदा था. इसके बाद जब उन्होंने घर आकर इसे छीलना शुरू किया तो उसकी कली अलग ही नहीं हो रही थी. इसके बाद उन्होंने चाकू की मदद ली तब भी कली पर कोई असर नहीं पड़ा. उन्हें ये बात कुछ अजीब लगी और उन्होंने फिर गौर किया तो देखा कि वह सीमेंट से बना है.
सुभाष की पत्नी ने पाया कि लहसुन को सीमेंट से बनाकर उस पर रंग चढ़ा दिया गया था, जो कि दिखने में बिल्कुल असली लग रहा था. इसके बाद उन्होंने दोबारा चाकू से काट कर देखा तो अंदर से पेंट हटने लगा और सीमेंट का टुकड़ा बाहर निकलकर आ गया.
नकली लहसुन पर चढ़ा था सफेद रंग
रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी ने बताया कि इस नकली लहसुन को बनाने के लिए सीमेंट का उपयोग किया गया था. इसके बाद सफेद रंग से रंग दिया गया था ताकि लोगों को असली या नकली का फर्क दिखाई न पड़ सके. उन्होंने आरोप लगाया कि फेरीवाले ऐसे लहसुनों को असली सब्जी के बीच मिलाकर बेच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MLA Viral Video: विधायक को तलवार से केक काटना पड़ सकता है महंगा, विपक्ष ने साधा निशाना
बाजार में कितनी है कीमत
वर्तमान में अकोला शहर में लहसुन की कीमत 300 से 3500 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है. वहीं बाजार में लहसुन की कुछ कालाबाजारी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं और ये गिरोह फेरीवालों के माध्यम से नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.