Assam Politics: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज यानी शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. सीएम सरमा ने बताया है कि असम सरकार लैंड जिहाद और लव जिहाद को रोकने के लिए दो कानून ला रही है.’ असम बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए CM सरमा ने ये ऐलान किया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी इसको लेकर जानकारी शेयर किया है. आइए जानते हैं कि इन कानूनों के तहत क्या प्रावधान हो सकते हैं.
लैंड-लव जिहाद कानून में ये होंगे प्रावधान
असम सरकार ने संकेत दिया है कि लैंड जिहाद और लव जिहाद के खिलाफ सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, ‘असम सरकार Land Jihad और Love Jihad को रोकने के लिए दो कानून ला रही है. अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति खरीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति खरीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी. लव जिहाद करने वालों को उम्रकैद की सजा दी जाएगी.’
असम सरकार Land Jihad और Love Jihad को रोकने के लिए दो क़ानून ला रही है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 4, 2024
1️⃣ अगर कोई मुस्लिम हिंदू की संपत्ति ख़रीदना चाहता है या कोई हिंदू मुस्लिम की संपत्ति ख़रीदना चाहता है, तो उसे सरकारी अनुमति लेनी होगी।
2️⃣ लव जिहाद करने वालों को उम्रक़ैद की सजा दी जाएगी।… pic.twitter.com/NzVtwljHp7
कांग्रेस पर भी बोला जोरदार हमला
असम बीजेपी कार्यकारणी की बैठक में सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस वालों सुन लो, आपका अतीत तुष्टिकरण का है जबकि बीजेपी की विरासत राष्ट्रीय सेवा की है. आपने एक विशेष समुदाय को जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए विशेष छूट दी, जबकि हमने चंडीगढ़ के समान एक क्षेत्र को अतिक्रमणकारी से मुक्त कर दिया है.’
कांग्रेस वालों सुन लो, आपका अतीत तुष्टिकरण का है जबकि भाजपा की विरासत राष्ट्रीय सेवा की है। आपने एक विशेष समुदाय को ज़मीन पर कब्ज़ा करने के लिए विशेष छूट दी, जबकि हमने चंडीगढ़ के समान एक क्षेत्र को अतिक्रमणकारी से मुक्त कर दिया है।#AssamBJPExecutive pic.twitter.com/ieqCEoh1Jh
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 4, 2024
RSS को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा, ‘असम में हमारे कुछ साथी कांग्रेस के पक्ष में बोल रहे थे. हमें इसका अभिनंदन करना चाहिए. संघ सिर्फ बीजेपी के लिए नहीं, बल्कि समाज के लिए काम करता है. यदि ऐसे कुछ स्वयं सेवक कांग्रेस या वामपंथियों के साथ जुड़ेंगे, तो शायद कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति त्यागकर गो सेवा की नीति अपनायेंगी.’
ये भी पढ़ें: हानिया की मौत के बाद ईरान का जबरदस्त पटलवार, इजरायल पर की मिसाइलों की बौछार, और कितनी भड़केगी जंग की ये चिंगारी?