Assam News: असम सीमा में अक्सर बांग्लादेशियों की घुसपैठ होती रहती है. लेकिन सीमा पर तैनात जवान इन बांग्लादेशियों को भारतीय सीमा में आने से पहले ही रोक देती है. ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. जिसमें दो बांग्लादेशियों ने फिर से भारत में घुसपैठ की कोशिश की लेकिन असम पुलिस ने उन्हें रोक लिया और वापस बांग्लादेश जाने पर मजबूर कर दिया. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बारे में जानकारी दी है.
सीएम सरमा ने एक्स पर दी जानकारी
इस संबंध में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, "अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को असम पुलिस ने उनके देश में वापस धकेल दिया." सीएम सरमा ने एक्स पर बताया कि असम पुलिस ने करीमगंज जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठियों को रोक दिया." हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इन दोनों विदेशी नागरिकों को सीमा पर कब पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें: जाकिर नाइक ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, 50 लाख मुसलमान हो जाएं...
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "उन्हें सीमा पार वापस धकेल दिया गया. टीम ने अच्छा काम किया! हमें इस गंभीर खतरे के प्रति सतर्क रहना होगा." इसके साथ ही उन्होंने दोनों के नाम का भी खुलासा किया. सीएम सरमा ने दोनों बांग्लादेशी नागरिकों के नाम शहादत हुसैन और प्रियंका गेन बताए हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की हैदराबाद हाउस में हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी थी कि असम पुलिस ने सुबह पांच बांग्लादेशियों की घुसपैठ को नामाक कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि असम पुलिस ने इस महीने बांग्लादेश से 15 घुसपैठियों को वापस उनके देश भेज दिया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, 'अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी निगरानी जारी है और असम पुलिस ने आज सुबह पांच अवैध घुसपैठियों को पकड़ा और वापस खदेड़ दिया.'