हमने कई बार पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबरें पढ़ी और देखी है, लेकिन ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है जब पत्नी के निधन के तुरंत बाद पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया हो. ऐसी ही एक खबर असम से आई है, जहां असम के आईपीएस अधिकारी ने पत्नी के मरते ही खुद अपने ही सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली. जी हां, हम बता कर रहे हैं असम आईपीएस ऑफिसर और गृह सचिव शिलादित्य चेतिया शिलादित्य चेतिया की. चेतिया अपनी पत्नी से बेइंतहा मोहब्बत करते थे. इसलिए जैसे ही उन्हें अस्पताल में अपनी पत्नी की मौत की खबर मिली उन्होंने जिंदगी खत्म करने की सोच ली.
पत्नी की मौत की खबर सुनते ही IPS अधिकारी ने दे दी जान
मंगलवार को इस खबर की जानकारी असम पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि शिलादित्य चेतिया ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. जैसे ही उन्हें पत्नी की मौत की खबर मिली, उन्हें यह कदम उठा लिया. बता दें कि चेतिया की पत्नी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं, वह ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थीं. पिछले कुछ महीनों से वह अस्पताल में भर्ती थीं. बीमारी की वजह से उनकी जान चली गई. वहीं, गोली मारने के बाद चेतिया को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने कथित रूप से इसे सुसाइड बताया है, लेकिन उनके मौत के पीछे की वजह की जांच की जा रही है.
सोशल मीडिया पर लोग बता रहे सच्चा प्यार
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह खबर सामने आई कुछ लोग पत्नी के प्रति उनके प्रेम की सराहना कर रहे हैं और इसे सच्चा प्यार बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर संवेदना जाहिर कर रहे हैं. चेतिया की बात करें तो वह 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. पत्नी के निधन के महज कुछ मिनटों बाद ही चेतिया ने यह कदम उठा लिया. उनके परिवार के साथ-साथ पुलिस महकमे में भी शोक का माहौल है.
HIGHLIGHTS
- पत्नी के मरते ही IPS अधिकारी ने दे दी जान
- पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया IPS
- लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी पत्नी
Source : News Nation Bureau