असम पुलिस को सोमवार को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब नागांव जिले में लगभग 80 लाख रुपये के नशीले पदार्थ जब्त कर दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन दोनों तस्करों को खुफिया सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक, सूचना के आधार पर नगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नगांव में एक नाका चेकिंग स्टेशन लगाया और एक चार पहिया वाहन को रोका.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS : कोहली-कार्तिक और लोमरोर की तूफानी पारी, बेंगलुरु ने पंजाब को 4 विकेट से हराया
साबुन के डिब्बों में भरी थी हेरोइन
पुलिस ने बताया कि, हमारे पास एक विशेष इनपुट था और उस इनपुट के आधार पर, नगांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी और पुलिस टीम ने नाका चेकिंग की और वाहन को रोका. तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने वाहन से हेरोइन से भरे 37 साबुन के डिब्बे बरामद किए. ये जानकारी नागांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रोतिम सैकिया ने दी.
नागालैंड से लेकर आए थे ड्रग्स
उन्होंने कहा कि, "हमने दो लोगों को पकड़ा है. हमारी जांच जारी है. पकड़े गए व्यक्ति नागालैंड के दीमापुर से जब्त की गई दवाएं लेकर आए थे." पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अनारुल इस्लाम और मोइनुद्दीन अहमद के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: सुप्रिया श्रीनेत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कंगना रनौत ने किया पलटवार, जानें क्या कुछ कहा?