शनिवार को असम के गुवाहाटी में नारेंगी रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह घटना तड़के हुई जब पटरी पार कर रहे मजदूरों का एक समूह लोकल ट्रेन की चपेट में आ गया. अधिकारियों ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया. जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) भेजा गया है. घायलों को भी जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि, "घायल लोगों को जीएमसीएच भेजा गया है और डॉक्टर उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं."
मामले से वाकिफ जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि, “हम मामले की जांच कर रहे हैं और दर्शकों से पूछ रहे हैं कि, यह घटना कैसे हुई. प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, वे यह देखे बिना कि ट्रेन आ रही है, पटरी पार कर रहे थे.''
मृतकों की पहचान शाहीनूर इस्लाम और हफीजुल रहमान के रूप में की गई है, दोनों गुवाहाटी के नारेंगी रेलवे स्टेशन के पास बिरकुची इलाके के निवासी थे. खबर अपडेट की जा रही है.
Source : News Nation Bureau