Baba Siddique Funeral: एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. इसके पहले उनके घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई. उनके जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उन सभी की आंखे नम थीं. मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में बाबा सिद्दीकी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. बाबा सिद्दीकी के जनाजे के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
जनाजे में उमड़ा लोगों का हुजूम
कब्रिस्तान में मुस्लिम रिवाजों के अनुसार, पहले जनाजे की नमाज पढ़ी गई और उसके बाद पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगों को ही जाने की इजाजत थी. पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
#WATCH | Mumbai: Mortal remains of Baba Siddique are being taken from his residence, in Bandra for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/HX613HPxLf
— ANI (@ANI) October 13, 2024
जब बाबा सिद्दीकी के घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई, तो उसमें भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
#WATCH | Mumbai: Namaz offered outside the residence of Baba Siddique, in Bandra
— ANI (@ANI) October 13, 2024
His mortal remains are being taken for last rites which will be performed with full state honour at Bada Qabrastan, in Mumbai lines pic.twitter.com/EBCZYaxEVc
मंगलवार देर हुई थी हत्या
मुंबई के बांद्रा के खेरवाड़ी सिग्नल का इलाका शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. NCP अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique Shot) अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले. तभी ऑटो से तीन शूटर बाहर आए और एकाएक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. तीनों शूटर्स ने मुंह पर रूमाल बांधा था. शूटर्स ने दो अत्याधुनिक ऑटोमेटिक पिस्टल से 6 राउंड फायरिंग की. आनन-फानन में बाबा सिद्दीकी को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: क्या है ऑसिफिकेशन टेस्ट, जो Baba Siddique Murder Case में अरेस्ट आरोपी का होगा, सामने आएगी ये सच्चाई
पुलिस ने अरेस्ट किए दो शूटर
पुलिस ने बाबा शिद्दीकी के मर्डर में शामिल शूटरों में से दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. पकड़े आरोपियों की पहचान गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप की रूप में सामने आई है. आरोपी गुरमेल सिंह को कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान शिवकुमार हुई है. पुलिस उसे खोज रही है. शिवकुमार की तलाश के लिए 4 टीमों का भी गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique पर गिद्ध की तरह नजरें गड़ाए हुए थे शूटर, 25 दिन से कर रहे थे रेकी, जानें मर्डर की Inside Story
चौथे आरोपी की भी हुई पहचान
इस बीच,पुलिस को एक ओर बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. उसने बाबा सिद्दीकी मर्डर में शामिल चौथी आरोपी की पहचान भी की है. चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में लॉरेंस गैंग की संलिप्तता के एंगल से भी जांच कर रही है, क्योंकि इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी के हत्या की जिम्मेदारी ली है.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique News: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, इलाज के दौरान तोड़ा दम, 2 हमलावर गिरफ्तार